scorecardresearch
 

पुरुषों को विद्या बालन की सौगात

बॉलीवुड में अपने दम पर फिल्म चलाने वाली हीरोइनों की बात करें तो उनमें सबसे पहला नाम विद्या बालन का ही आता है. कहानी हो या डर्टी पिक्चर उन्होंने दोनों ही फिल्मों में अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवाया है. अब बारी घनचक्कर की है.

Advertisement
X

बॉलीवुड में अपने दम पर फिल्म चलाने वाली हीरोइनों की बात करें तो उनमें सबसे पहला नाम विद्या बालन का ही आता है. कहानी हो या डर्टी पिक्चर उन्होंने दोनों ही फिल्मों में अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवाया है. कैरेक्टर को स्क्रीन पर जिंदा करने की कला में माहिर विद्या को दर्शकों को आहें भरवाना बखूबी आता है तो अपनी ऐक्टिंग से वे ऑडियंस को सकते में डालना भी जानती हैं.

Advertisement

घनचक्कर में रंग-बिरंगी विद्या

अपनी आने वाली फिल्म धनचक्कर में वे कमाल-धमाल नजर आ रही हैं. फिल्म में विद्या पंजाबन हाउसवाइफ बनी हैं और जमकर पंजाबी में गाली-गलौज भी करती नजर आ रही हैं. उनकी चमकीली-भड़कीली ड्रेसेस तो पहले ही सबकी चर्चा का विषय है.

अब घनचक्कर से जुड़ी ताजा खबर यह है कि यूटीवी मोशन पिक्चर्स एक वीडियो तैयार कर रहा है, जिसमें विद्या होंगी और यह वीडियो दुनिया भर के पतियों और बायफ्रेंड्स को समर्पित होगा. यह पहला मौका है जब विद्या बालन कोई म्यूजिक वीडियो शूट करेंगी. इस गीत को अमित त्रिनेदी ने कंपोज किया है. इस सांग को फिल्म में विद्या के किरदार को ध्यान में रखकर शूट किया गया है.

इस चटपटे म्युजिक ट्रैक के बारे में फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता कहते हैं, “यह सांग फिल्म में उनके बिंदास पंजाबी हाउसवाइफ के कैरेक्टर को बखूबी पेश करेगा. यह दुनिया के सभी पतियों, बॉयफ्रेंड्स और मंगेतरों के लिए एक ट्रिब्यूट है.”

Advertisement

हालांकि डायरेक्टर ने यह भी कहा कि फिल्म मे म्युजिक वीडियो की सिक्वेंस अभी तय की जानी है. वाकई विद्या ने जब कुछ हटकर किया है, दर्शकों को अपनी ओर खींचने में वे बखूबी कामयाब रही हैं. अब बारी घनचक्कर की है.

Advertisement
Advertisement