जानेमाने फिल्म एक्टर और डायरेक्टर अमोल पालेकर ने भारतीय फिल्म टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष पद से टीवी अभिनेता और भाजपा के सदस्य गजेंद्र चौहान को हटाने की मांग को लेकर 75 दिन से चल रहे संस्थान के छात्रों के आंदोलन के प्रति आज समर्थन जताया.
हाल ही में भारत की ऑस्कर ज्यूरी के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किए गए अमोल पालेकर ने एफटीआईआई परिसर का दौरा किया और संवाददाताओं से कहा, 'मैं पहले ही छात्रों के आंदोलन को अपना समर्थन जता चुका हूं. वह अपनी फिल्म 'दायरा' की स्क्रीनिंग के लिए आज एफटीआईआई आए थे. इस बीच एफटीआईआई के निदेशक प्रशांत पथराबे ने छात्रों के विरोध प्रदर्शन से जुड़े घटनाक्रम पर और सूचना प्रसारण मंत्रालय के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया. परिसर में अपनी सुरक्षा के लिए बाउंसर तैनात करने पर कुछ लोगों की आलोचनाओं का शिकार हुए पथराबे ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, यह आप मंत्रालय के अधिकारियों से पूछिए.
FTII के निदेशक से जब पूछा गया कि क्या संस्थान प्रशासन के 17 छात्रों के खिलाफ उनके द्वारा दर्ज कराई गयी पुलिस शिकायत को वापस लेगा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. पथराबे ने हाल ही में छात्रों द्वारा किये गए घेराव के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और उन पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. इस बीच एफटीआईआई छात्र संघ के प्रतिनिधि अमेय गोरे ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय की समिति ने पिछली घोषणा के अनुसार सोमवार को मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी है या नहीं. उन्होंने कहा, हालांकि हमें उम्मीद है कि मंत्रालय की समिति हमारी मांगों को लेकर सकारात्मक रुख रखेगी, जैसा कि छात्रों के साथ संवाद में भी देखने को मिला. समिति के सदस्यों और आंदोलनकारी छात्रों दोनों ने बातचीत पर संतोष जताया था. संस्थान के करीब 150 छात्र 12 जून से चौहान को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं.
इनपुट: PTI