scorecardresearch
 

कल से पढ़िए फगली के डायरेक्टर कबीर सदानंद की वर्जिन वुमन डायरी

फगली फिल्म डायरेक्ट करने वाले जाने माने अभिनेता कबीर सदानंद ला रहे हैं अपनी दूसरी वेब सीरीज वर्जिन वुमन डायरीज

Advertisement
X
Kabir Sdanand
Kabir Sdanand

Advertisement

जो बाते हिंदी सीरियल्स बनाने वाले टीवी पर नहीं कह पाते, उन्हें प्लेटफॉर्म मिल रहा है डिजिटल मीडियम के जरिये. कुछ समय पहले शादीशुदा महिलाओं की जिंदगी पर मैरिड वुमन डायरीज के नाम से एक वेब सीरीज लेकर आए थे कबीर सदानंद. अब वह फिर एक बार हाजिर है एक नई वेब सीरीज वर्जिन वुमन डायरीज के साथ.

ये वेब सीरीज कल यानी 28 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसमें उन्होंने 18 साल की एक लड़की के मन में उठने वाले सवालों पर फोकस किया है. दिलचस्प ये है कि वेब सीरीज में रिलेशनशिप और सेक्स से जुड़े कई गंभीर सवालों को बहुत ही सहज और मजेदार ढंग से सामने लाया गया है. 18 साल की लड़की के माता-पिता की भूमिका में हैं डलनाज ईरानी और अमित बहल. डलनाज जहां तक अब तक टीवी और फिल्मों में ह्यूमरस रोल करती रही हैं, उनके लिए मां का रोल करने का यह पहला अनुभव होगा. यू-ट्यूब पर इसका टीजर भी शेयर किया जा चुका है.

Advertisement

बता दें कि कबीर की पिछली सीरीज मैरिड वुमन डायरीज को 15 मिलियन व्यूअर्स मिले थे. जाहिर है इस बार इससे ज्यादा की उम्मीद की जा रही होगी.इससे पहले कबीर शगुन, धड़कन, विरासत, अभिमान, कुमकुम जैसे टीवी शोज में काम कर चुके हैं.  वहीं वह रहना है तेरे दिल में, चमेली, चरस में नजर आ चुके हैं. कुछ समय पहले ही कबीर ने फगली के जरिये डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यू किया था. कबीर की आने वाली इस वेब सीरीज को फ्रॉग पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है.

 

Advertisement
Advertisement