बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी संजीदा अदाकारी से गहरी छाप छोड़ने वाले एक्टर अशरफ उल हक का मंगलवार दोपहर देहांत हो गया. अशरफ 46 साल के थे और पिछले कुछ दिनों से बोन मैरो के कैंसर से पीड़ित थे. बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर रवि चोपड़ा का निधन.
अशरफ बीते कुछ दिनों से मुंबई के अंधेरी इलाके के सुनीता अस्पताल में इलाज करा रहे थे. मंगलवार सुबह हालत खराब होने पर उन्हें वेटिंलेटर पर रखा गया था. लेकिन मंगलवार दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली.
अशरफ ने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से 1997 में एक्टिंग का कोर्स किया था. अशरफ ने दीवार, पान सिंह तोमर, दिल क्या करे, कलकत्ता मेल, देल्ही बेली और हालिया रिलीज फिल्म फुकरे में काम किया था. अशरफ की फिल्म 'बहरूपिया' को लोगों ने काफी सराहा था.