फुकरे रिटर्न्स बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर हिट कॉमेड सीरीज में शामिल हो चुकी है. कम बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे वीकेंड में 70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अब देखना है कि क्या इस हफ्ते ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर पाएगी या नहीं?
#FukreyReturns crosses ₹ 70 cr mark... [Week 2] Fri 3.31 cr, Sat 5.15 cr, Sun 7.10 cr, Mon 2.25 cr, Tue 2.10 cr. Total: ₹ 70.46 cr. India biz. SUPER-HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 20, 2017
मास फिल्म साबित हुई फुकरे रिटर्न्स
भारत में बॉलीवुड कॉमेडी फिल्मों की फैन फॉलोविंग खूब रही है. यही वजह हैं कि एक कॉमेडी फिल्म की चार-चार सीरीज रिलीज हो रही हैं. बात करें फुकरे फिल्म की दूसरी सरीज फुकरे रिटर्न्स की तो ये फिल्म पिछले पार्ट से भी ज्यादा हिट साबित हुई है. क्रिटिक्स के नेगेटिव रिव्यूज के बावजूद इस फिल्म में मास अपील नजर आई और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में कामयाब रही. महज 5 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट की भरपाई करने वाली ये फिल्म अब अपने बजट से दोगुनी कमाई कर चुकी है. 30 करोड़ के बजट में बनी फुकरे रिटर्न्स की कमाई दूसरे वीकेंड तक 66.11 करोड़ रुपये हो चुकी है.
100 करोड़ क्लब में क्या होगी फुकरे रिटर्न्स की एंट्री?
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए आंकड़ो के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 3.31 करोड़ रुपये, शनिवार 5.15 करोड़ रुपये और रविवार को 7.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह से फिल्म की अब तक की देशभर में कुल कमाई 66.11 करोड़ रुपये हो गई है.