फुकरे रिटर्न्स कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने जा रही है. रिलीज के महज सात दिन में ही इस फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ओपनिंग डे से ही धमाकेदार कमाई कर रही इस फिल्म ने अब तक इंडिया में 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
#FukreyReturns springs a BIG SURPRISE... Cruises past ₹ 50 cr mark in Week 1... Weekend 2 expected to be STRONG too... Fri 8.10 cr, Sat 11.30 cr, Sun 12.80 cr, Mon 5.10 cr, Tue 5.05 cr, Wed 4.30 cr, Thu 3.65 cr. Total: ₹ 50.30 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 15, 2017
यह कॉमेडी ड्रामा मूवी दर्शकों को फुल एंटरटेन करने में सफल रही है. फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर करते हुए फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए बताया है कि फिल्म ने शुक्रवार को 8.10 करोड़ रुपये, शनिवार को 11.30 करोड़ रुपये, रविवार को 12.80 करोड़ रुपये, सोमवार को 5.10 करोड़ रुपये और मंगलवार को 5.05 करोड़ रुपये और बुधवार 4.30 करोड़ रुपये, गुरुवार को 3.65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
टाइम पास है फुकरे रिटर्न्स, पहली जैसी बात नहीं
विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी फुकरे रिटर्न्स करोड़ों की कमाई कर रहा है. ट्रेड एनालिस्ट द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इन आंकड़ो के मुताबिक, कनाडा में फिल्म 218,000 डॉलर, यूएई/जीसीसी में 338,000 डॉलर और ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में इस फिल्म ने 78,000 डॉलर की कमाई दर्ज करवाई है.
#FukreyReturns - OVERSEAS - Total till 12 Dec 2017: $ 926,000 [₹ 5.97 cr]...
Key markets:-
USA-Canada: $ 218,000
UAE-GCC: $ 338,000
ANZ: $ 78,000
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 13, 2017
फुकरे रिटर्न्स को सिनेमा घर में मिल रहे दर्शकों के अच्छे फुटफॉल के चलते फिल्म की कमाई का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फुकरे रिटर्न्स साल की बड़ी वीकेंड ओपनर फिल्म साबित हुई. साल की 15 बड़ी वीकेंड ओपनर फिल्मों में इस फिल्म ने रितिक रोशन, रणवीर कपूर जैसे कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को पछाड़ दिया है. फुकरे रिटर्न्स ने फिल्म काबिल (30.65 करोड़), जग्गा जासूस (31.53 करोड़), हाफ गर्लफ्रेंड (28.87 करोड़) और सचिन: A Billion Dreams (24.23 करोड़) फिल्म की ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.