मल्टीस्टारर फिल्म फुकरे रिटर्न्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. फिल्म दूसरे सप्ताह में भी अच्छी कमाई कर रही है. फुकरे रिटर्न्स ने वर्ल्डवाइल्ड 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
रिचा चड्ढा, अली फजल, वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट और मंजोत सिंह स्टारर इस फिल्म ने दर्शकों को पिछले पार्ट फुकरे की तरह ही गुदगुदाया. फिल्म ने अब तक कुल 101.78 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसमें 93.02 करोड़ रुपए घरेलू बाजार से कमाए गए हैं और 8.76 करोड़ रुपए विदेशी बाजार से. इस तरह ये फिल्म इस साल की बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों में भी शामिल हो गई है.
REVIEW: टाइम पास है फुकरे रिटर्न्स, पहली जैसी बात नहीं
बता दें कि मृगदीप लांबा के निर्देशन में बनी ये फिल्म इस साल की तीसरी सबसे ज्यादा फायदा कमाने वाली फिल्म बताई जा रही है. ऋचा चड्ढा ने कहा, मैं वाकई उत्साहित हूं. हमारी टीम ने काफी एंजाय किया. मैं अपने निर्देशक से बहुत खुश हूं. वे वाकई इस प्रशंसा के हकदार हैं.
Box office: दूसरे हफ्ते भी फायदे में फुकरे रिटर्न्स, कमाई 50 करोड़ के पार
फुकरे रिटर्न्स ने कई बड़ी वीकेंड ओप्नर्स को पछाड़ा
फुकरे रिटर्न्स को सिनेमा घर में मिल रहे दर्शकों के अच्छे फुटफॉल के चलते फिल्म की कमाई का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फुकरे रिटर्न्स साल की बड़ी वीकेंड ओपनर फिलम साबित हुई. साल की 15 बड़ी वीकेंड ओपनर फिल्मों में इस फिल्म ने रितिक रोशन, रणवीर कपूर जैसे कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को पछाड़ दिया है. फुकरे रिटर्न्स ने फिल्म काबिल (30.65 करोड़), जग्गा जासूस (31.53 करोड़), हाफ गर्लफ्रेंड (28.87 करोड़) और सचिन: A Billion Dreams (24.23 करोड़) फिल्म की ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.