scorecardresearch
 

अब इंदौर के राजवाड़ा में गूंजेगी अमिताभ बच्चन की आवाज

अभिनेता अमिताभ बच्चन की बुलंद आवाज के साथ अतीत के महानायकों की शौर्यगाथा साउंड और विजुअल इफेक्ट के साथ दीवारों पर सुनाई दिखाई देगी.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या (25 जनवरी) को इंदौर की गाथा बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की आवाज में देखी और सुनी जा सकती है. लाइट एंड साउंड माध्यम से तैयार 45 मिनट का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक स्थल राजवाड़े पर पेश किया जाएगा.

पर्यटन विभाग ने जानकारी दी है कि शहर के बीचो-बीच स्थित ऐतिहासिक राजवाड़ा में लाइट एंड साउंड कार्यक्रम सोमवार की शाम साढ़े छह बजे राजवाड़ा में शुरू होने जा रहा है. लगभग 45 मिनट के इस कार्यक्रम में आम लोगों और पर्यटकों को इंदौर के इतिहास और सांस्कृतिक वैभव की गाथा सुनने-देखने को मिल सकेगी.

आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि इस कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह की मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन होंगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समारोह की अध्यक्षता करेंगे. पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री सुरेंद्र पटवा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

Advertisement

होलकर राजवंश से जुड़ा राजवाड़ा इंदौर की शान और पहचान है. राज्य सरकार इस ऐतिहासिक और पुरातत्व महत्व की धरोहर की सुरक्षा और संरक्षण के लिए निरंतर काम कर रही है.

साउंड-लाइट के इस कार्यक्रम से दर्शक और पर्यटक तो शहर के इतिहास से परिचित होंगे ही, युवा वर्ग को भी अपने शहर को जानने-समझने का मौका मिलेगा. यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने तैयार कराया है. इस पर लगभग दो करोड़ रुपये की लागत आई है.

यह कार्यक्रम रोजाना शाम 6.45 से हिंदी में और 7.45 बजे से अंग्रेजी में देखा जा सकेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement