कुछ समय पहले कियारा आडवाणी ने डब्बू रतनानी कैलेंडर के लिए बोल्ड फोटोशूट कराया था. इस वजह से वे चर्चा में भी रही थीं. जहां एक तरफ इस फोटोशूट के लिए उन्हें ऑडिएंस द्वारा मिक्स्ड व्यूज मिले थे वहीं दूसरी तरफ डब्बू को इस बात के लिए क्रिटिसाइज किया गया था कि उनका ये फोटोशूट एक इंटरनेशनल फोटोग्राफर के फोटोशूट से काफी सिमिलर है. हाल ही में डब्बू ने इस फोटोशूट की एक BTS पिक्चर शेयर की है, जिसमें वे कियारा आडवाणी के साथ नजर आ रहे हैं.
फोटोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें वे कियारा आडवाणी संग फनी पोज देते नजर आ रहे हैं. डब्बू और कियारा पत्तों के पीछे छिपे नजर आ रहे हैं. डब्बू ने इसके साथ फनी कैप्शन देते हुए लिखा- 'Beleaf in yourself’. लोग उनकी इस फोटो पर तरह तरह के कमेंट लिख रहे हैं. कोई इस फोटो को शानदार कह रहा है तो कोई डब्बू को पत्तेबाज कह रहा है.
View this post on Instagram
लॉकडाउन तोड़ने के चलते सुधीर मिश्रा की पुलिस ने की पिटाई? डायरेक्टर ने बताया सच
कोरोना संकट को देख भावुक हुईं सपना, भगवान से मांगी गुनाहों की माफी
डब्बू को देनी पड़ी थी सफाई
बता दें कि डब्बू रतनानी का कियारा संग इस फोटोशूट का जो कॉन्सेप्ट था उसे अंतराष्ट्रीय फोटोग्राफर Marie Barsch के कॉन्सेप्ट से मिलता हुआ बताया गया था. इसके लिए सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था और उन्हें खुद इस पर सफाई भी देनी पड़ गई थी.
डब्बू ने इस बात को पूरी तरह से नकारा था कि उनका ये कॉन्सेप्ट कॉपीड है. इस पर सफाई देते हुए डब्बू ने कहा था- 'इस कॉन्सेप्ट को मैंने साल 2001 में तब्बू के साथ फोटोशूट के दौरान भी यूज किया था. मैंने अपने ही कॉन्सेप्ट को कियारा आडवाणी के साथ फिर से यूज किया है. फोटोग्राफर इस पर ट्रोल होने की वजह से हताश थे और उन्होंने उन सभी का शुक्रिया अदा किया था जिन्होंने डब्बू पर भरोसा जताया था.