scorecardresearch
 

फिल्म 'बदलापुर' का क्लाइमैक्स अगर ऐसा होता तो!!!

क्या आपको पता है कि फिल्म 'बदलापुर' में यामी गौतम का रोल इतना छोटा क्यों था? क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे कि वरुण धवन के चलते उनके रोल पर कैंची चली? क्या आपको पता है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म में यामी गौतम को गोली क्यों मारी?

Advertisement
X

आपको पता है कि फिल्म 'बदलापुर' में यामी गौतम का रोल इतना छोटा क्यों था? क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे कि वरुण धवन के चलते यामी के रोल पर कैंची चली? आपको पता है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म में यामी गौतम को गोली क्यों मारी? अगर आप इस फिल्म का मजेदार क्लाइमैक्स जानना चाहते हैं तो देखि‍ए वरुण धवन की हालिया रिलीज हुई फिल्म पर बना यह स्पूफ वीडियो.

सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर कि‍ए जा रहे इस वीडियो में फिल्म 'बदलापुर' में लायक का किरदार निभाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दिकी का नाम फैजल बताया गया है, जो यामी गौतम से उसके काले रंग का मजाक उड़ाने पर बदला लेता है. इस तरह से इस स्पूफ वर्जन में आपको रघु का बदला नहीं बल्कि फैजल का बदला देखने को मिलेगा.

Advertisement

फिल्म 'बदलापुर' पर बने इस स्पूफ वीडियो को खुद वरुण धवन ने भी ट्वीट किया है.

Advertisement
Advertisement