उन्होंने कहा कि इस फिल्म में गब्बर खलनायक नहीं बल्कि नायक है. अक्षय ने 'गब्बर इज बैक' के ट्रेलर लांच के मौके पर संवाददाताओं को बताया, 'यह गब्बर हटकर है, वो गब्बर खलनायक था और यह नायक है. इस फिल्म का उस फिल्म से कुछ लेना-देना नहीं है. यह 'शोले 2' नहीं है. दोनों किरदार जुदा हैं.'
'गब्बर इज बैक' का डायरेक्शन मशहूर साउथ डायरेक्टर क्रिश कर रहे हैं और इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं संजय लीला भंसाली और वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स ने किया है. अक्षय कुमार और श्रुति हासन स्टारर यह फिल्म 1 मई को रिलीज होने जा रही है. यह साल 2002 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'रमन्ना' का रीमेक है. इस फिल्म में अक्षय एक ईमानदार और भ्रष्टाचार विरोधी शख्स का के किरदार में नजर आएंगे.
इनपुट: IANS