अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स संग मिलकर रोमांटिक समय बिता रहे हैं. गैब्रिएला ने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की, जिसमें आप दोनों को कोजी होते देख सकते हैं.
इस खूबसूरत तस्वीर को कुछ ही घंटों में हजारों लोगों ने पसंद कर लिया है. इस तस्वीर पर लोग ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. जहां कुछ ने अर्जुन और गैब्रिएला की जोड़ी को सलामती की दुआएं दी तो वहीं कई ने कहा कि ये दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि अर्जुन और गैब्रिएला ने जुलाई के महीने में अपनी पहली संतान का दुनिया में स्वागत किया है. इस खबर को फिल्मकार जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने ट्विटर पर शेयर किया था. उन्होंने अपने पोस्ट में अर्जुन को पिता बनने की बधाई दी थी. अर्जुन और गैब्रिएला अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बेटे अरिक की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
अर्जुन और गैब्रिएला के रिश्ते को एक साल हो चुका है और ये दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में अर्जुन रामपाल ने बताया था, 'हम दोनों कॉमन दोस्तों की वजह से मिले थे. तो मैं क्या कह सकता हूं? कि उसने मुझे स्टॉक किया था? ये तो सपने जैसा है दोस्त! हमें डेट करते हुए एक साल हो गया है और अब हम यहां पहुंच गए हैं. हमेशा साथ रहने के लिए.'
अर्जुन रामपाल की उनकी पूर्व पत्नी के साथ दो बेटियां- मायरा और माहिका हैं. उन्होंने अपनी बेटियों के बारे में बताया था, 'मैं ये बताना चाहता हूं कि मेरे लिए ये जरूरी था कि मेरी बेटियां गैब्रिएला को अपने परिवार में जगह दें. मैं खुश हूं कि उन्होंने बिना किसी सवाल के उसे अपना लिया.'