सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' के निर्देशक अनिल शर्मा जीनियस नाम से एक फिल्म ले कर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. फिल्म में अनिल के बेटे उत्कर्ष शर्मा मुख्य रोल प्ले कर रहे हैं और उनके अपोजिट इशिता चौहान हैं.
फिल्म के ट्रेलर में एक्शन दृश्य दिखाए गए हैं. इसके अलावा ट्रेलर में उत्कर्ष शर्मा और इशिता चौहान के रोमांस सीन भी शामिल हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दकी एक बार फिर से निगेटिव रोल में नजर आएंगे. ट्रेलर में उनके किरदार की भी कुछ झलक देखी जा सकती है.
मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली में चल रहा इलाज
इन कलाकारों के अलावा फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, जो जीता वही सिकंदर की एक्ट्रेस आयशा जुल्का, और के के रैना भी हैं. फिल्म का म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने दिया है. फिल्म 24 अगस्त को रिलीज की जाएगी.
शादी से 5 दिन पहले मिथुन के बेटे पर रेप, जबरन गर्भपात का आरोप, FIR का आदेश
अनिल शर्मा द्वारा 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर एक प्रेम कथा सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में सनी देओल और अमीशा पटेल मुख्य रोल में थे. इसके अलावा फिल्म में अमरीश पुरी ने भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया था. आज भी ये फिल्म लोगों के जहन में ताजा है.
यहां देखें ट्रेलर