scorecardresearch
 

इस एक्ट्रेस संग GoT देखने के लिए ब्रैड पिट थे 76 लाख देने का तैयार

अमेरिकन टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के दीवाने हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट भी हैं. वे इस सीरीज को इसकी लीड एक्ट्रेस संग देखने के लिए एक बड़ी रकम चुकाने को तैयार हो गए.लेकिन दुर्भाग्यवश वे ऐसा नहीं कर सके.

Advertisement
X
ब्रैड पिट
ब्रैड पिट

Advertisement

अमेरिकन टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के दीवाने हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट भी हैं. वे इस सीरीज को इसकी लीड एक्ट्रेस संग देखने के लिए एक बड़ी रकम चुकाने को तैयार हो गए.लेकिन दुर्भाग्यवश वे ऐसा नहीं कर सके.

दरअसल, इस पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज की लीड एक्ट्रेस एमिला क्लार्क के साथ गेम ऑफ थ्रोन्स देखने के लिए एक ऑक्शन रखा गया था. इससे प्राप्त राशि को चैरिटी के लिए खर्च किया जाना है. ये रकम अमेरिकी एक्टर सीन पेन के ऑर्गेनाइजेशन को दी जाएगी, जो हैती में 2010 में आए भूकंप पीडि़तों के लिए मदद कर रहा है.

Simply put, I believe in free healthcare and I believe in the NHS. So to all those who work for the NHS, your work bonds those who struggle and those who survive, thank you for helping us!!! Merry Xmas you hard working heroes! 🎄 #merryxmasnhs #thinkingofallthosewiththierlovedonesfarawayfromhomethischristmas #letstrytomakeitbettersowecangetbetter #love ❤️

Advertisement

A post shared by @ emilia_clarke on

गेम ऑफ थ्रोन्स के एक्टर को बार से निकाला गया बाहर, नशे में कर रहे थे बदतमीजी

ये ऑक्शन 80000 डॉलर से शुरू हुई थीं, जो बढ़ते बढ़ते 160000 डॉलर (1.013 करोड़ रुपए) तक पहुंच गई. ब्रैड पिट ने आखिरी बोली 120000 डॉलर की लगाई, लेकिन अपनी पहचान न बताने वाले एक शख्स ने फाइनल बोली 160000 लगाकर ये ऑक्शन जीत ली. बता दें कि ब्रैड पिट इस सीरीज को शुरू से फॉलो कर रहे हैं. ब्रैड पिट का कहना है कि उन्होंने ये बोली चैरिटी और हैती के लोगों की भलाई के लिए लगाई है. इस इवेंट में लीना डनहम, जैसोन सेगल, अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर और इस सीरीज के एक्टर मौजूद थे.

एंजलीना जॉली जिदंगी की सबसे बड़ी भूल, ब्रैड पिट को याद आई पहली पत्नी

बता दें कि इस सीरीज का फाइनल एपिसोड 2019 में आएगा. इस सीरीज का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में भी इस सीरीज की गजब की लोकप्र‍यता है.

Advertisement
Advertisement