गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 सुर्खियों में है. प्रशंसक आखरी सीजन का भरपूर आनंद ले रहे हैं. चौथे एपिसोड की शूटिंग के दौरान एक सीन में कुछ ऐसा दिखाई दे गया जिसे देख कर सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है. दरअसल एक सीन में टेबल पर रखा हुआ स्टारबक्स का कप नजर आ रहा है. शूट के वक्त कास्ट और क्रू की नजरों से बच कर ये कप पड़ा रह गया और कैमरे में कैद हो गया. सोशल मीडिय पर GOT के इस सीन का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है.
जश्न का माहौल चल रहा है और एक पार्टी सीन के दौरान कंटेनर को इमीलिया क्लार्क के सामने रखा हुआ देखा जा सकता है. इस सीन पर ही लोग तरह तरह के जोक्स बना रहे हैं. GoT के कोरियोग्राफर ने इस पर कहा- मुझे पता है कि शूट की जगह पर सही मात्रा में स्टारबक्स के कप्स रखे हैं क्योंकि मैंने उसे शूट किया है. एक प्रशंसक ने सारकास्टिक अंदाज में लिखा- अगर आप एक्शन नहीं देख पा रहे हैं तो आप स्टारबक्स कप को भी नोटिस नहीं कर सकते.
The fact that there was a Starbucks cup in tonight’s Game of Thrones that no producers or editors noticed throughout multiple cuts merely 1 week after the DP yelled that the show’s not too dark to see is truly *chef’s kiss*
— Jen D'Angelo (@jenlikespizza) May 6, 2019
That Winterfell starbucks cashier ain't ready to write Dany's name on her coffee cup #GameofThrones pic.twitter.com/N4ktWH1NlJ
— Joseph (@TheGeneralSYD) May 6, 2019
Guys it’s not Starbucks, it’s Winterfell’s own coffee chain “Dire cup” #GameofThrones pic.twitter.com/icM6bhXkbx
— ♉️ (@_alexalexalex) May 6, 2019
my favorite show in the entire world forgot a STARBUCKS COFFEE CUP ON THE TABLE WHILE FILMING pic.twitter.com/60z3pOCfg9
— zane (@zane) May 6, 2019
एक शख्स ने लिखा- मैं सोच रहा था कि डेइनर्स टारगरियन की पसंदीदा फ्लेवर की कॉफी कौन सी होगी. कुछ लोग इस बात की डिबेट करने लगे कि ये वाकई में स्टारबक्स की कॉपी है भी या नहीं. एक दूसरे शख्स ने लिखा- सत्य ये है कि वहां पर स्टारबक्स का कप रखा था और किसी भी एक्टर या प्रोड्यूसर ने ये नोटिस नहीं किया. बता दें कि GOT के अगले एपिसोड को मिक्स्ड रिव्यूज मिल रहे हैं.I drink a lot of Starbucks, and while that cup definitely didn't belong in Westeros, that's definitely not a Starbucks cup.
— pat muldowney (@patmuldowney) May 6, 2019