scorecardresearch
 

खूब वायरल हो रहे हैं GOT 8 के पांचवें एपिसोड पर बने ये मीम्स, देखें

GOT 8 का पांचवा एपिसोड बीते रविवार टेलिकास्ट किया गया. सोशल मीडिया पर शो के पांचवे एपिसोड को लेकर खूब मीम्स बन रहे हैं और वायरल भी हो रहे हैं.

Advertisement
X
गेम ऑफ थ्रोन्स 8
गेम ऑफ थ्रोन्स 8

Advertisement

गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 के 5 एपिसोड प्रसारित किए जा चुके हैं. शो को लेकर साल की शुरुआत से ही लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. शो की शुरुआत तो काफी शानदार रही. मगर जैसे-जैसे GOT 8 आगे बढ़ रहा है लोगों की तरफ से इसे मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं. साथ ही GOT 8 के चाहनेवालों के बीच शोक का माहौल भी है क्योंकि शो अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है.

इन सबसे अलग GOT 8 पर लगातार फनी मीम्स भी बन रहे हैं. शो के पांचवें एपिसोड पर भी मीम्स बने हैं जो वायरल होने लगे हैं. द बेल्स के नाम से पांचवा एपिसोड बीते रविवार को HBO पर प्रसारित हुआ. शो में सबसे ज्यादा पीक प्वाइंट तब आया जब लॉर्ड वार्य्स ने टायरियन लेनिस्टर को याद दिलाते हुए कहा- जब कभी भी किसी टारगेरियन का जन्म होता है, भगवान सिक्का घुमा देता है.

Advertisement

इस बात पर काफी ज्यादा मीम्स बन रहे हैं. इसके अलावा और भी ऐसे टॉपिक्स हैं जिन पर खूब मीम्स बन रहे हैं. लोग मदर ऑफ ड्रेगन को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं.

बता दें कि जिस तरह के उत्साह के साथ लोगों ने शो देखना शुरू किया था वैसी उत्सुकता अभी देखने को नहीं मिल रही है. जहां एक तरफ कई प्रशंसक इस बात से मायूस हैं कि शो अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है वहीं दूसरी तरफ लोगों के बीच इस बात को लेकर नाराजगी भी है कि शो को खत्म करने के लिए जबरदस्ती स्क्रिप्ट के साथ छेड़छाड़ की जा रही है और वीयर्ड बदलाव देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement