गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 के 5 एपिसोड प्रसारित किए जा चुके हैं. शो को लेकर साल की शुरुआत से ही लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. शो की शुरुआत तो काफी शानदार रही. मगर जैसे-जैसे GOT 8 आगे बढ़ रहा है लोगों की तरफ से इसे मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं. साथ ही GOT 8 के चाहनेवालों के बीच शोक का माहौल भी है क्योंकि शो अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है.
इन सबसे अलग GOT 8 पर लगातार फनी मीम्स भी बन रहे हैं. शो के पांचवें एपिसोड पर भी मीम्स बने हैं जो वायरल होने लगे हैं. द बेल्स के नाम से पांचवा एपिसोड बीते रविवार को HBO पर प्रसारित हुआ. शो में सबसे ज्यादा पीक प्वाइंट तब आया जब लॉर्ड वार्य्स ने टायरियन लेनिस्टर को याद दिलाते हुए कहा- जब कभी भी किसी टारगेरियन का जन्म होता है, भगवान सिक्का घुमा देता है.
इस बात पर काफी ज्यादा मीम्स बन रहे हैं. इसके अलावा और भी ऐसे टॉपिक्स हैं जिन पर खूब मीम्स बन रहे हैं. लोग मदर ऑफ ड्रेगन को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं.
Jon Snow re: every job he’s ever had pic.twitter.com/W2yI8a53Px
— Proma (@promawhatup) May 13, 2019
Jon Snow re: every job he’s ever had pic.twitter.com/W2yI8a53Px
— Proma (@promawhatup) May 13, 2019
Sis, are you ok? #GameofThrones #ThronesYall pic.twitter.com/dl67Nteygz
— Black Girl Nerds (@BlackGirlNerds) May 13, 2019
I watched 8 seasons for Daenerys to go full mad queen... #TheLastWar #GameofThrones pic.twitter.com/6oPAmTXKxs
— Abby of House Tyrell (@hi_i_read) May 13, 2019
us trying to make it to the end of Game of Thrones so we can finally fucking rest pic.twitter.com/8BnGiHtiwE
— Ginny Di 🐺 (Cold Little Bitch) (@itsginnydi) May 13, 2019
#GameofThrones SEASON 8 EPISODE 5 STARTER PACK pic.twitter.com/kth6HHM93H
— R E N A T O (@renatooarellano) May 13, 2019
बता दें कि जिस तरह के उत्साह के साथ लोगों ने शो देखना शुरू किया था वैसी उत्सुकता अभी देखने को नहीं मिल रही है. जहां एक तरफ कई प्रशंसक इस बात से मायूस हैं कि शो अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है वहीं दूसरी तरफ लोगों के बीच इस बात को लेकर नाराजगी भी है कि शो को खत्म करने के लिए जबरदस्ती स्क्रिप्ट के साथ छेड़छाड़ की जा रही है और वीयर्ड बदलाव देखने को मिल रहे हैं.Tyrion realizing he did exactly what Sansa wanted him to do by telling Varys about Jon. #GameofThrones pic.twitter.com/YwqGI6KaU1
— Noelle Kelly (@noellekelly7) May 13, 2019