scorecardresearch
 

GOT Season 8 के बारे में डीटेल्स, भारत में इस समय देख सकेंगे

गेम ऑफ थ्रोन्स का 8वां सीजन रिलीज हो रहा है. दुनियाभर में लोग काफी समय से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
X
गेम ऑफ थ्रोन्स
गेम ऑफ थ्रोन्स

Advertisement

गेम ऑफ थ्रोन्स का 8वां सीजन रिलीज हो रहा है. दर्शकों के बीच इस सीजन को लेकर भारी उत्साह है. इसकी एक वजह ये भी है कि इस वेब सीरीज का ये आखिरी सीजन है. दुनियाभर में लोग काफी समय से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. भारत में भी GOT को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज है. बता रहें है शो से जुड़ी हुई कुछ डिटेल्स.

किस दिन गेम ऑफ थ्रोन्स का सीजन 8 प्रसारित किया जाएगा?

US: यूएस में ये एपिसोड 14 अप्रैल को प्रसारित होगा.

India: भारत में 8वें सीजन का पहला एपिसोड, 15 अप्रैल को देखा जा सकता है.

किस समय गेम ऑफ थ्रोन्स के सीजन 8 का पहला एपिसोड दिखाया जाएगा?

US: 9:00 pm

India:  6:30 am IST

गेम ऑफ थ्रोन्स के सीजन 8 का पहला एपिसोड ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?

इंडिया में इसे ऑनलाइन हॉटस्टार प्रीमियम पर देखा जा सकता है. इसके अलावा इसे स्टार वर्ल्ड पर भी देखा जा सकता है. बता दें कि गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 8 के सारे एपिसोड आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. फाइनल सीजन में कुल 6 एपिसोड होंगे. साथ ही इस बार हर एपिसोड अपने पिछले एपिसोड के मुकाबले समय अवधि के मामले में लंबा होगा. बता रहे हैं एपिसोड की लेंथ.

Advertisement

पहला एपिसोड-  54 मिनट

दूसरा एपिसोड-  58 मिनट

तीसरा एपिसोड- 60 मिनट

चौथा एपिसोड-  78 मिनट

पांचवा एपिसोड- 80 मिनट

छठा एपिसोड-  80 मिनट

हाल ही में इंस्टाग्राम के इंटरनल डाटा के मुताबिक सबसे ज्यादा गेम ऑफ थ्रोन्स देखने वालों की सूची जारी की गई थी. इसमें भारत का स्थान चौथा पाया गया. GOT को सबसे ज्यादा पसंद किए जाने की श्रेणी में पहला स्थान यूएसए का है. दूसरा स्थान ब्राजील को मिला है. तीसरे स्थान पर ग्रेट ब्रिटेन है, चौथे पर भारत और पांचवा स्थान जर्मनी का है.

Advertisement
Advertisement