scorecardresearch
 

खत्म हुआ डेनियल क्रेग का सफर, अब ये एक्टर बनेगा 'जेम्स बॉन्ड'!

मशहूर फिल्म सीरीज जेम्स बॉन्ड में लंबे वक्त तक बॉन्ड का किरदार निभाते रहे डेनियल क्रेग अब नजर नहीं आएंगे.

Advertisement
X
रिचर्ड मेडेन
रिचर्ड मेडेन

Advertisement

गेम ऑफ थ्रोन्स में उत्तर के राजा रॉब स्टार्क की भूमिका निभाने वाले रिचर्ड मेडेन अगले जेम्स बॉन्ड हो सकते हैं. कहानी में स्टार्क की मौत से पहले वह शो के सबसे महत्वपूर्ण किरदारों में से एक थे. अब जब ऐसी खबरें आनी शुरू हो गई हैं कि डेनियल क्रेग बॉन्ड सीरीज से किनारा कर रहे हैं तो नए बॉन्ड को लेकर कयास लगाए जाने शरू हो गए हैं.

देखना होगा कि मेकर्स किस एक्टर को बॉन्ड सीरीज की लीड भूमिका में कास्ट करते हैं. हालांकि इसी बीच ये खबरें भी आ रही हैं कि रिचर्ड अगले बॉन्ड के तौर पर स्क्रीन पर दिख सकते हैं. द सन ने अपनी एक रिपोर्ट में रिचर्ड को बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म में जेम्स के किरदार हेतु प्रबल दावेदार बताया है.

विदेशी मीडिया में इस बात की खूब चर्चा रही कि BOND 25 फिल्म के लिए डेनियल को करीब 50 मिलियन पाउंड यानि 450 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम फीस के तौर पर ऑफर की गई. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म में एक्टर को एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर का क्रे‍डि‍ट भी दिया गया.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज की पिछली रिलीज फिल्म 'स्पेक्टर' के लिए डेनियल को 37 मिलियन पाउंड यानि 333 करोड़ रुपये अदा किए गए थे. इस फि‍ल्म के शुरू होने की घोषणा ट्विटर पर की गई है. ट्वीट के मुताबिक, 007 के किरदार में डेनियल क्रेग पांचवीं बार नजर आए.

Advertisement
Advertisement