लॉकडाउन के दौरान बाकी सेलेब्स की तरह तापसी पन्नू भी सोशल मीडिया पर अपना ज्यादातर वक्त बिता रही हैं. लॉकडाउन कितना लंबा चलेगा ये कहना अभी मुश्किल है लिहाजा सेलेब्स के पास अपने फैन्स से जुड़े रहने का बस यही एक तरीका बचा है. हाल ही में तापसी पन्नू ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म गेम ओवर की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा साझा किया जो कि फैन्स को काफी पसंद आया.
तापसी पन्नू ने बताया, "गेम ओवर के सेट पर पहला दिन और ये टैटू मेरे लिए परेशानी देने वाली चीज हो गया. साथ ही उन सबके लिए भी जिन्होंने इसे फिल्म में देखा. मुझे निजी तौर पर टैटू बहुत पसंद हैं इसलिए जब भी किसी फिल्म के लिए टैटू बनवाने की बात होती है तो मैं बहुत एक्साइटेड हो जाती हूं. लेकिन क्योंकि वो टेंपरेरी टैटू होते हैं इसलिए उन्हें मेनटेन करना दिक्कत का सबब बन जाता है, खास तौर पर चेन्नई के उमस भरे मौसम में."
View this post on Instagram
तापसी ने बताया कि टैटू उनके लिए एक एसेसरी बन गया था क्योंकि गेम ओवर में उनका किरदार कोई एसेसरी नहीं पहनता है. इसलिए इसका बहुत ख्याल रखना पड़ता था. तापसी की ये थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. महज एक घंटे में इस तस्वीर पर तरकीबन 2 लाख लाइक्स आ चुके हैं.
अनुष्का शर्मा को अपने घर में दिखा डायनासोर, वीडियो देख नहीं थमेगी हंसी
जब शादी में जाने के लिए फराह ने पहने थे डांसर के कपड़े, करण ने खोली पोल
बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
बता दें कि महज 5 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही थी. फिल्म का निर्देशन अश्विन सर्वनन ने किया था और फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज किया गया था. ये फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर ड्रामा थी जिसमें स्वपना नाम की एक गेम डिजाइनर को अंधेरे से डर लगने और पोस्ट ट्रोमैटिक स्ट्रैस डिसऑर्डर है.