गणेश चतुर्थी के अवसर पर गुरुवार को आगामी फिल्म 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' की टीम ने धागे का इस्तेमाल कर भगवान गणेश की इको-फ्रेंडली मूर्ति बनाई.
फिल्म के मुख्य कलाकार अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने मूर्ति की कई तस्वीरों को साझा किया. अनुष्का ने ट्वीट किया, "धागे से बने खूबसूरत पर्यावरण-अनुकूल बप्पा के साथ इस शुभ अवसर का जश्न मनाते हुए. गणेश चतुर्थी."
🙏🏻 Celebrating this auspicious occasion with a beautiful eco-friendly Bappa made with Dhaaga ❤ #GaneshChaturthi @Varun_dvn pic.twitter.com/AQOLK7je7e
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) September 13, 2018
#GANPATIBAAPAMORIYAA. Let’s celebrate an eco friendly Ganapati this year. Team Sui Dhaaga made a bio degradable Ganapati. #sababadhiyaahai pic.twitter.com/riy4yVFKPD
— Varun MAUJI Dhawan (@Varun_dvn) September 13, 2018
फिल्म में मौजी नाम केएक दर्जी की भूमिका निभा रहे वरुण ने मूर्ति बनाने का तरीका बताते हुए एक वीडियो भी साझा किया. उन्होंने लिखा, "देखिए कि अनुष्का शर्मा ने मुझे कैसे चौंकाया. 'सुई धागा' की टीम ने बायो डिग्रेडेबल गणपति बप्पा बनाए हैं. आइए इस साल इको फ्रेंडली गणपति का जश्न मनाएं."
इस फिल्म को मनीष शर्मा और शरत कटारिया के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्माता-निर्देशक जोड़ी ने बनाया है. इससे पहले यह मिलकर 'दम लगा के हईशा' बना चुके हैं.