scorecardresearch
 

गैंग्स ऑफ घोस्ट में प्रियंका चोपड़ा की बहन

लगता है प्रियंका चोपड़ा की सभी बहनें फिल्मों में आए बिना मानेंगी नहीं. पहले परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड में सफल एंट्री की तो अब बारी उनकी एक और कजिन मीरा चोपड़ा की है. बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म 'गैंग्स ऑफ घोस्ट्स' होगी.

Advertisement
X
मीरा चोपड़ा
मीरा चोपड़ा

लगता है प्रियंका चोपड़ा की सभी बहनें फिल्मों में आए बिना मानेंगी नहीं. पहले परिणीति चोपड़ा ने बॉलीवुड में सफल एंट्री की तो अब बारी उनकी एक और कजिन मीरा चोपड़ा की है. बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म होगी 'गैंग्स ऑफ घोस्ट्स'. इस फिल्म को सतीश कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें उनके साथ माही गिल भी नजर आएंगी. इसके अलावा वे विक्रम भट्ट की 1920 सीरीज की तीसरी फिल्म भी साइन कर चुकी हैं.

हालांकि 28 वर्षीया मीरा 2005 से ही साउथ में फिल्में कर रही हैं. कुछ समय पहले तक उनमें और प्रियंका में तनातनी की बातें खबरों में आई थीं, लेकिन मुहूर्त के मौके पर उन्होंने किसी तकरार से मना किया. परिणीति तो बॉलीवुड में कामयाबी की पायदान पर तेजी से दौड़ लगा रही हैं. देखें, मीरा क्या चमत्कार करती हैं.

Advertisement
Advertisement