खबरें हैं कि अनुराग कश्यप की सुपरहिट फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के तीसरे पार्ट की शूटिंग 2016 में शुरु होगी और इसे डायरेक्ट करेंगे जीशान कादरी. हिंदी सिनेमा में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक ऐसी फिल्म साबित हुई जिसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़े, बल्कि कई बेहतरीन एक्टर्स को भी एक प्लेटफार्म दिया.
आम जनता से लेकर आलोचकों तक इसने सभी भी तारीफ बटोरी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी से लेकर जीशान कादरी तक कई एक्टर्स लाइमलाइट में आए. जीशान ने न सिर्फ इस फिल्म में 'डेफिनिट' का रोल किया था बल्कि वही इसके स्क्रिप्ट राइटर भी थे.
जीशान की इस स्क्रिप्ट की तारीफ कान फिल्म फेस्टिवल में भी हुई थी. लेकिन अपनी इस कामयाबी का श्रेय जीशान अपने गुरु अनुराग कश्यप को ही देते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्दी ही वो 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 3' पर भी काम करेंगे.
जीशान के बारे में अनुराग खुद कहते हैं कि 'जीशान में मुझे अपनी जवानी के दिनों वाला जोश और जज्बा नजर आता है. उसकी सोच बहुत आगे की है. वो न सिर्फ सीखने का इच्छुक है बल्कि नए आइडिया भी लाता है. उसमें हिम्मत तो है ही, साथ ही आगे बढ़ने का जज्बा मुझसे 4 गुना ज्यादा है.'
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' कुल 5 घंटे की फिल्म थी जिसे 2 पार्ट्स में रिलीज किया गया था. मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी, तिग्मांशु धूलिया और कई एक्टर्स ने इसके जरिए वाहवाही बटोरी. फिल्म को कई अवॉर्ड्स भी मिले.
जल्द ही जीशान की डायरेक्ट की हुई पहली फिल्म 'मेरठिया गैंगस्टर्स' पर्दे पर आएगी. यह क्राइम-कॉमेडी फिल्म 18 सितम्बर को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म के एक साउंडट्रैक के लिए क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपनी आवाज दी है.