'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से चर्चा में आई बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी का मानना है कि इस फिल्म में उनकी जिंदगी बदल दी. फिल्म में हुमा के अभिनय की काफी सराहना हुई है.
अपनी पहली फिल्म में पर्दे पर मोहसिना का दमदार किरदार निभा चुकी हुमा कुरैशी का कहना है कि वह अब अपने काम पर ध्यान देना चाहती हैं.
हुमा ने अपनी दूसरी फिल्म ‘लव शव ते चिकन खुराना’ पूरी कर ली है. साथ ही उन्हें विशाल भारद्वाज की ‘एक थी डायन’ के लिए भी साइन कर लिया गया है.
हुमा ने बताया, ‘मैं इतनी बड़ी अभिनेत्री नहीं कि अपनी छवि बदलने के लिए फिल्में करूं पर मुझे जो भी मिल रहा है मैं उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दे रही हूं. मैं एक ही चीज को बार-बार नहीं करना चाहती.’
'लव शव ते चिकन खुराना' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी
अनुराग कश्यप के बैनर तले बनी ‘लव शव ते चिकन खुराना’ में हुमा ने एक पंजाबी लड़की का किरदार निभाया है. दो नवंबर को पर्दे पर आ रही इस फिल्म में हुमा के साथ कुनाल कपूर भी दिखाई देंगे.
फिल्म के बारे में हुमा ने बताया, ‘यह मजेदार फिल्म है. मैंने इसमें एक पंजाबी लड़की का किरदार निभाया है जो डॉक्टर है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी है. मुझे खुशी है कि मुझे अलग अलग तरह की फिल्में करने काम मौका मिल रहा है.’
उन्होंने कहा कि गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद उनका जीवन बदल गया है और लोग अब उनके ऑटोग्राफ मांगने लगे हैं.