scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा की 'मैडमजी' का 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' कनेक्शन

अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के स्टोरी और स्क्रीनप्ले राइटर जीशान कादरी डायरेक्टर मधुर भंडारकर की अगली फिल्म के साथ जुड़ गए हैं. जीशान 'मैडमजी' फिल्म के को-राइटर हैं.

Advertisement
X
जीशान कादरी
जीशान कादरी

अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के स्टोरी और स्क्रीनप्ले राइटर जीशान कादरी डायरेक्टर मधुर भंडारकर की अगली फिल्म के साथ जुड़ गए हैं. जीशान 'मैडमजी' फिल्म के को-राइटर हैं.

Advertisement

इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा मेन लीड में हैं. फिल्म को प्रियंका चोपड़ा का बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स भी इसे डायरेक्ट कर रहा है. फिल्म राजनीति पर आधारित है. जीशान 'रिवॉल्वर रानी' में काम भी कर चुके हैं.

जीशान ने कुछ समय पहले कहा था, 'क्राइम और गैंगस्टर्स की कहानियां उन्हें आकर्षित करती हैं. देश के विभिन्न हिस्सों में रहने की वजह से अपराधियों से जुड़ी कई बातें मैं जानता भी हूं.'

Advertisement
Advertisement