बॉलीवुड के जाने माने सिंगर अरिजीत सिंह को अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलने की खबर सामने आई है. बालीवुड के इस मशहूर गायक को गैंगस्टर रवि पुजारी की धमकी मिली है.
सूत्रों के मुताबिक अरिजीत के पीए को फोन कर 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई है. इसके अलावा पैसे नहीं मिलने पर फ्री में शो करने की धमकी भी दी गई है. रवि पुजारी ने पैसे की यह रकम हफ्ते के तौर पर मांगी है. इस धमकी के चलते फिलहाल बॉलीवुड सिंगर अरिजीत ने पुलिस में कोई अाधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है लेकिन मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में इस मामले को लेकर डायरी एंट्री जरूर दर्ज हुई है.
इस मामले को लेकर एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में अरिजीत सिंह ने कहा, 'ऐसा मेरे साथ पहली बार हुआ है लेकिन मैं इसे कोई बड़ी बात नहीं समझता. आजकल हर ऑर्गनाइजर पैसा कमाना चाहता है और यह मामला इस लिए सामने आया है क्योंकि रवि पुजारी का नाम इसमें शामिल है.'
अरिजीत ने इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा, 'मैं सितंबर में यूएस टूअर पर जा रहा हूं जिसके चलते वहां मुझे कई शो करने हैं. मेरे इस यूएस टूअर को नथू भाई ऑर्गनाइज कर रहे हैं. नथू भाई कई शहरों के प्रमोटर्स से बात कर चीजें फाइनल कर रहे हैं जिसके चलते हमें एक प्रमोटर्स से लास्ट मिनटों में कम बजट में एक्स्ट्रा शो करने की डिमांड भी आई. लेकिन हमने इस प्रमोटर को शो करने से मना कर दिया. इस प्रमोटर के गैंगस्टर रवि पुजारी के साथ संबंध होने के चलते मेरे पीए को रवि पुजारी की तरफ से फोन पर शो करने का दवाब बनाया गया.
फिलहाल अरिजीत ने अपने पीए के जरिए रवि पुजारी को हफ्ते की रकम नहीं देने और ना ही फ्री में शो करने की बात कही है. अरिजीत ने इस मामले में पुलिस की सहायता लेने का फैसला किया है.