Gangubai Kathiawadi First Look: फिल्म के लिए माफिया क्वीन बनीं आलिया भट्ट
आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी से आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. आलिया भट्ट ने फर्स्ट लुक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए आलिया ने लिखा- Here she is, Gangubai Kathiawadi #SanjayLeelaBhansali @prerna_singh6 @jayantilalgadaofficial @bhansaliproductions @penmovies.
हरियाणा में टैक्स फ्री होगी अजय देवगन की फिल्म तानाजी, सीएम ने किया ऐलान
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी - द अनसंग वॉरियर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. फिल्म में अजय देवगन की एक्टिंग को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म निर्मातओं के लिए खुशी की बात हैं तानाजी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है.
तानाजी: अजय-सैफ की फिल्म ने पहले ही हफ्ते में कमाए 100 करोड़, बना ये रिकॉर्ड
अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'तानाजी - द अनसंग वॉरियर' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है. फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जारी किए हैं. तरण ने लिखा, "तानाजी अजय देवगन की 100वीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा छुआ है. छठे दिन ये 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर गई है."
बेहद क्यूट दिखती हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा की बेटी, पहली तस्वीर वायरल
मशहूर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों अपनी जिंदगी के बेस्ट फेज में हैं. कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने 10 दिसंबर 2019 को अपनी बेटी को जन्म दिया था. बेटी के जन्म से कपिल और उनकी पत्नी बेहद खुश हैं. कपिल बिजी शेड्यूल होने के बावजूद भी अपनी लिटिल एंजेल के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए समय निकाल ही लेते हैं. कपिल की उनकी नन्ही बेटी के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
सैफ अली खान की फिल्म का बनेगा सीक्वल, इस दिन रिलीज होगी गो गोवा गोन 2
सैफ अली खान की फिल्म गो गोवा गोन का सीक्वल बनने जा रहा है. फिल्म का नाम होगा गो गोवा गोन 2. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट भी बताई गई है. मूवी मार्च 2021 में रिलीज होगी. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए तरण आदर्श ने लिखा- ये ऑफिशियल हो गया है. प्रोड्यूसर दिनेश विजान और इरोस इंटरनेशनल गो गोवा गोन 2 के लिए एक साथ आ रहे हैं.