{mosimage}अपनी आगामी फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ के प्रचार का अनूठा तरीका अपनाने वाले सुपरस्टार आमिर खान ने खुद को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का प्रशंसक बताते हुए उनके घर में घुसने की कोशिश की. काली कमीज पहने आमिर ने अपने शरीर पर कई टैटू लगा रखे थे. उन्होंने राहगीरों से दक्षिण कोलकाता स्थित गांगुली के घर का पता पूछा और उन्हें कोई पहचान नहीं सका.
वह गांगुली के सुरक्षाकर्मियों को चकमा देने में कामयाब रहे. उन्होंने पूछा, ‘‘दादा घर पर हैं. मेरे को दादा से मिलना है. फोटो खिंचाना है.’’ मकान में घुसने की अनुमति नहीं मिलने पर उन्होंने राहगीरों से कहा, ‘‘ये कह रहे हैं कि दादा घर में नहीं है. ये मुझे उनसे मिलने नहीं दे रहे. मैं दादा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मुझे उनका ऑटोग्राफ चाहिये और उनके साथ फोटो खिचवानी है.’’ बाद में आमिर ने अपना नकली चोला उतारा तो गांगुली ने उनका घर पर स्वागत किया. आमिर और उनकी पत्नी किरण ने दादा के परिवार के साथ डिनर किया. किरण गांगुली की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं.
गांगुली की पत्नी डोना, उनकी मां और बेटी सना ने आमिर और किरण का स्वागत किया. एक सूत्र ने कहा, ‘‘सौरव को आमिर ने पहले कहा था कि उनका एक करीबी दोस्त उनके घर आ रहा है. आमिर को वहां पाकर सौरव हैरान थे.’’ गांगुली ने आमिर को अपनी तस्वीरें और ट्रॉफियां दिखाई. आमिर ने कहा कि उन्हें इतनी जल्दी क्रिकेट को अलविदा नहीं कहना चाहिये था. आमिर ने कहा, ‘‘आपने बहुत जल्दी खेलना छोड़ दिया. आपको अभी संन्यास नहीं लेना चाहिये था. आपने ऐतिहासिक वापसी की थी. मेरे सारे दोस्त और मैं आपके रिटायर होने से मायूस थे.’’
गांगुली ने जवाब में कहा, ‘‘मैंने जब ड्रेसिंग रूम में अपने फैसले के बारे में बताया तो सचिन समेत सभी ने मुझे मना किया लेकिन मैं पक्का फैसला कर चुका था.’’ आमिर ने शहर से रवाना होने से पहले कहा, ‘‘सौरव महान क्रिकेटर ही नहीं, जबर्दस्त इंसान भी हैं. उसके परिवार ने मेरा दिल खोलकर स्वागत किया जबकि मैं बिन बुलाया मेहमान था. कोलकाता का सबसे अच्छा खाना हमने सौरव के घर खाया.’’ गांगुली अब आमिर की सात पहेलियों में से चौथी पढेंगे. पहली पहेली सचिन तेंदुलकर ने पढ़ी थी. आमिर अपनी फिल्म के प्रचार के लिये दो सप्ताह में सात शहर का दौरा कर रहे हैं. वह वाराणसी (उत्तर प्रदेश), चंदेरी (मध्यप्रदेश) जा चुके हैं. चंदेरी में बुनकरों के घर पर उनके साथ मौजूद करीना कपूर ने तीसरी पहेली पढ़ी थी जिसमें आमिर का क्लू था, ‘‘मैं चला अपने दादा के देश.’’ यहां दादा का आशय सौरव गांगुली से था.