scorecardresearch
 

गौहर ने तोड़ी चुप्पी, बोली हां कुशाल और मैं नहीं हैं साथ

लगता है खान परिवार का वक्त ठीक नहीं चल रहा. निगार खान बिग बॉस से बाहर हो गई और गौहर ने प्रेमी कुशाल को अपनी जिंदगी से बाहर कर दिया है.

Advertisement
X

लगता है खान परिवार का वक्त ठीक नहीं चल रहा. निगार खान बिग बॉस से बाहर हो गई और गौहर ने प्रेमी कुशाल को अपनी जिंदगी से बाहर कर दिया है.

Advertisement

गौरतलब है कि बिग बॉस-7 में प्रतियोगी रहे कुशाल और गौहर के बीच प्यार पनपा था.  हाल ही में कुशाल ने यह कहकर सभी को चौंका दिया था कि उनका और गौहर का ब्रेकअप हो गया है. दोनों के ब्रेकअप की वजहों पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन इन सबके बीच गौहर की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया. कुशाल ने ट्विटर पर यह खुलासा किया था कि उनका और गौहर का रिश्ता अब टूट चुका है. दिलचस्प है कि कुशाल ने दावा किया था कि गौहर उनपर धर्म बदलने का दबाव बना रहीं थी इसलिए मैंने उनसे रिश्ता तोड़ लिया.

लंबी खामोशी के बाद गौहर ने आखिरकार ट्विटर के जरिेए अपनी बात रखी. गौहर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मेरे सभी फैन्स, जिन्होंने हमेशा मुझे प्यार और सम्मान दिया उनके प्रति मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं  यह जानकारी पहुंचाऊ. मैं और कुशाल अब एकसाथ नहीं है. मुझे उम्मीद है आप हमारी प्राइवेसी की इज्जत करेंगे.' इसके बाद गौहर ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, मैंने रिश्ते की गरिमा का ख्याल रखते हुए चुप रहना बेहतर समझा. मैं अपने फैन्स से भी इसका ख्याल रखने की उम्मीद करती हूं'

Advertisement

Advertisement
Advertisement