बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान अपने विचारों को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर बेबाकी से रखती हैं. गौहर बिग बॉस के हर सीजन को करीब से फॉलो करती हैं. साथ ही कंटेस्टेंट्स की गेम और गलत बातों पर खुलकर बोलती हैं. इस वजह से कई बार गौहर को ट्रोल भी होना पड़ता है. ऐसे ही एक ट्रोलर ने गौहर खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसका गौहर ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
किस वजह से ट्रोल हुईं गौहर खान?
सलमान खान ने बीते वीकेंड के वार बिग बॉस हाउस में जाकर घर की गंदगी साफ की थी. जिसके बाद सलमान ने घरवालों को समझाते हुए कहा था कि कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता. अगर मैं बिग बॉस हाउस में होता तो अपने सारे काम खुद करता. सलमान की इसी बात पर तारीफ करते हुए गौहर ने ट्वीट कर लिखा- ब्रावो! सब अपना काम कर सकते हैं...
Loved @BeingSalmanKhan ! Bravo ! Sab apna kaam kar sakte hain ....
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) December 30, 2019
गौहर पर यूजर ने लगाए गंभीर आरोप
गौहर के इसी ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा- आप भी अपना काम बखूबी कर रही हैं. ट्वीट के बहाने, बिग बॉस के बहाने धार्मिक उन्माद फैला रही हैं. जहां का खाइये वहीं का गाइये. यूजर की ये सोच गौहर को बिल्कुल पसंद नहीं आई. एक्ट्रेस ने बिना देर किए यूजर को सिलसिलेवार ट्वीट कर खरी-खोटी सुनाई.
आप भी अपना काम बखूबी कर रहीं है! ट्वीट के बहाने, बिग बॉस के बहाने धार्मिक उन्माद फैला रहीं है। जहां का खाइये वही का गाइये
— Ranvijai Singh (@Ranvija06351741) December 31, 2019
Main jahaan ka khaati hoon, wo ek secular country hai,Hindustan , jahaan saare jaati ke log baste hain! Mujhe jo pasand ayega use support karne ka mujhe poora haq hai !Aapki choti aur gandi soch apne tak rakhiye!Jab vikas gupta ko maine jaake jeetne ki advice do thi, tab?? https://t.co/vsafE4Fw8y
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) December 31, 2019
गौहर ने दिया करारा जवाब
गौहर ने लिखा- मैं जहां का खाती हूं, वो एक सेक्युलर देश है, हिंदुस्तान. जहां सारी जाति के लोग बसते हैं. मुझे जो पसंद आएगा उसे सपोर्ट करने का मुझे पूरा हक है. आपकी छोटी और गंदी सोच अपने तक रखिए. जब विकास गुप्ता को मैंने जाकर जीतने की सलाह दी थी, तब?
So rahe the aap?? Logo ko aap apne dharm ke basis pe andhadhun support karte honge, isliye aapki soch ka kuch nahi ho sakta. Sabka vikas sirf brainwashing mein hi hua hai! #shame !
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) December 31, 2019
दूसरे ट्वीट में गौहर ने लिखा- तब सो रहे थे आप? लोगों को आप अपने धर्म के आधार पर अंधाधुन सपोर्ट करते होंगे. इसलिए आपकी सोच का कुछ नहीं हो सकता. सबका विकास सिर्फ ब्रेनवॉश करने में ही हुआ है. शर्मनाक.