जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से पूरे देश में खुशी का मौहाल है. सरकार के फैसले के सपोर्ट में कई बी-टाउन सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस गौहर खान ने आर्टिकल 370 हटाने पर तो खुलकर बयान नहीं दिया, मगर उन्होंने कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर चिंता जरूर जताई है.
कश्मीर में शांति और संचार सुविधाओं को बहाल करने को लेकर गौहर ने भारत सरकार से अपील की है. गौहर खान ने एक ट्वीट में लिखा- ''भारत सरकार से मेरा अनुरोध है कि वो पूर्व राज्य की संचार सुविधाओं को बहाल करें. वहां पर परिवारों को एक-दूसरे की सलामती जानने के लिए उनसे संपर्क करने की जरूरत है. बच्चे रो रहे हैं क्योंकि वे अपने माता-पिता से नहीं मिल पा रहे हैं, अब बहुत दिन हो चुके हैं.''
Requesting the government of india , to restore the communication facilities of an entire FoRMEr state ! There r families that need to get in touch with each other for finding out their wellbeing! Kids crying ,for they can’t get thru to their parents ,it’s been too many days !
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) August 7, 2019
Yes Kashmir is used to curfews n lockdowns but why this long ??? Surely they r human beings , surely now if they have no special status, they still citizens , or do they have no rights to basics !?
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) August 7, 2019
दूसरे ट्वीट में गौहर ने लिखा- ''हां कश्मीर में कर्फ्यू और लॉकडाउन किया जाता है लेकिन इतना लंबा??? निश्चित रूप से वे इंसान हैं, निश्चित रूप से अब अगर उनके पास कोई स्पेशल स्टेट्स नहीं है. लेकिन वे अभी भी नागरिक हैं. या क्या उनके पास कोई बेसिक अधिकार नहीं है?''
Pls rejoice as much as one wants , but pls let the civilians have a normal life , if that’s what is proposed anyway , if that’s what ppl r applauding about it being one india , how is it one , if it’s put in a black hole of no communication ! Pls restore normalcy ! Pls 🙏🏻
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) August 7, 2019
गौहर खान ने चिंता जताते हुए ट्वीट में लिखा- ''जितना चाहे आनंद मनाएं लेकिन वहां के लोगों को साधारण जिंदगी जीने दें. क्या यहीं प्रस्तावित हुआ है. क्या इसकी फैसले की लोग तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि एक भारत है. यह एक कैसे है, अगर इसे बिना कम्यूनिकेशन के अंधेरे में रखा जाता है. कृप्या वहां के हालात को नॉर्मल होने दें.''
ये नचनिया #मोटा_भाई को सलाह दे रही है बोलो उनको देश चलना हैं बिगबॉस का घर नही
— parmeshwaran (@me_the_real_one) August 7, 2019
Tu apna kaam kr or sarkar ko apna kaam krne de tu politics m na hi ghuse to acha h or haa kushal kaisa h aaj kal ?? 🤣🤣
— 𝕸𝖗 𝕾𝖎𝖓𝖌𝖍 (@SamSinghD7) August 7, 2019
वैसे गौहर खान के इन ट्वीट्स पर लोगों के नेगेटिव कमेंट्स ज्यादा आ रहे हैं. एक यूजर ने गौहर को ट्रोल करते हुए लिखा- इन्हें बोलो देश चलाना है बिग बॉस नहीं. दूसरे ने लिखा- इन्हें बोलो अपना काम करे राजनीति में ना घुसे.