scorecardresearch
 

गौहर खान को हो रही है कश्मीरियों की चिंता, लिखा- बच्चे रो रहे हैं, वहां भी इंसान

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से पूरे देश में खुशी का मौहाल है. सरकार के फैसले के सपोर्ट में कई बी-टाउन सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस गौहर खान ने आर्टिकल 370 हटाने पर तो खुलकर बयान नहीं दिया, मगर उन्होंने कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर चिंता जरूर जताई है.

Advertisement
X
गौहर खान
गौहर खान

Advertisement

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से पूरे देश में खुशी का मौहाल है. सरकार के फैसले के सपोर्ट में कई बी-टाउन सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस गौहर खान ने आर्टिकल 370 हटाने पर तो खुलकर बयान नहीं दिया, मगर उन्होंने कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर चिंता जरूर जताई है.

कश्मीर में शांति और संचार सुविधाओं को बहाल करने को लेकर गौहर ने भारत सरकार से अपील की है. गौहर खान ने एक ट्वीट में लिखा- ''भारत सरकार से मेरा अनुरोध है कि वो पूर्व राज्य की संचार सुविधाओं को बहाल करें. वहां पर परिवारों को एक-दूसरे की सलामती जानने के लिए उनसे संपर्क करने की जरूरत है. बच्चे रो रहे हैं क्योंकि वे अपने माता-पिता से नहीं मिल पा रहे हैं, अब बहुत दिन हो चुके हैं.''

दूसरे ट्वीट में गौहर ने लिखा- ''हां कश्मीर में कर्फ्यू और लॉकडाउन किया जाता है लेकिन इतना लंबा??? निश्चित रूप से वे इंसान हैं, निश्चित रूप से अब अगर उनके पास कोई स्पेशल स्टेट्स नहीं है. लेकिन वे अभी भी नागरिक हैं. या क्या उनके पास कोई बेसिक अधिकार नहीं है?''

Advertisement

गौहर खान ने चिंता जताते हुए ट्वीट में लिखा- ''जितना चाहे आनंद मनाएं लेकिन वहां के लोगों को साधारण जिंदगी जीने दें. क्या यहीं प्रस्तावित हुआ है. क्या इसकी फैसले की लोग तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि एक भारत है. यह एक कैसे है, अगर इसे बिना कम्यूनिकेशन के अंधेरे में रखा जाता है. कृप्या वहां के हालात को नॉर्मल होने दें.''

वैसे गौहर खान के इन ट्वीट्स पर लोगों के नेगेटिव कमेंट्स ज्यादा आ रहे हैं. एक यूजर ने गौहर को ट्रोल करते हुए लिखा- इन्हें बोलो देश चलाना है बिग बॉस नहीं. दूसरे ने लिखा- इन्हें बोलो अपना काम करे राजनीति में ना घुसे.

Advertisement
Advertisement