बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज का झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा. बीते एपिसोड में टास्क के दौरान दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ. सिद्धार्थ ने असीम को भला-बुरा कहा, उनके घरवालों को गाली दी. झगड़ते वक्त सिद्धार्थ ने असीम के पिता को भी घसीटा. सिद्धार्थ के इस बिहेवियर से गौहर खान काफी नाराज हैं.
गौहर खान ने बिग बॉस से की क्या अपील?
गौहर ने बिग बॉस मेकर्स से अपील की है कि वो फैमिली वीक में असीम रियाज के पिता को बुलाएं. वे देखना चाहती हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला कैसे असीम के पिता का सामना करते हैं. गौहर खान ने ट्वीट कर सिद्धार्थ की क्लास लगाई. उन्होंने लिखा- फिर से घरवालों पर गाली. यार संचालक खड़ा है, उसमें क्या प्रॉब्लम है. इतने डंके की चोट पर, जा तेरे घरवालों को दी गाली. वाह वाह वाह., अपनी लड़ाई लड़ो यार, परिवार को अकेला छोड़ दो.
Phir se gharwaalon pe Gaali! Yaar sanchalak khada hai , usmein kya problem hai , itne danke ki chot pe , jaa tere gharwaalon ko di gaali ! Waah waah waah!! 👏🏻👏🏻👏🏻 apni battle lado yaar, families ko akela chodh do ! 🙏🏻
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) December 25, 2019
गौहर खान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो क्रिसमस बिग बॉस विश मांगती हैं. उन्होंने कहा- प्लीज मेरी ये विश जरूर पूरी करें. असीम के पिता को फैमिली वीक में घर में भेजो. मैं देखना चाहती हूं कि किस मुंह से वो उनके पिता से मिलेंगे. असीम को बिना फालतू में टारगेट किया जाता है. आप लड़ो यार लड़कर मर जाओ. लेकिन किसी के बाप पर जाने की क्या जरूरत है.
View this post on Instagram
बता दें, इससे पहले भी कई बार गौहर खान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सिद्धार्थ शुक्ला की क्लास लगा चुकी हैं. शुरुआत में गौहर खान का सपोर्ट पारस छाबड़ा के लिए था. लेकिन अब गौहर के ट्वीट्स को देखकर लगता है कि वो असीम रियाज को सपोर्ट करती हैं.