scorecardresearch
 

बिग बॉस: सिद्धार्थ ने दी असीम को गाली, भड़क गईं गौहर खान

सिद्धार्थ के बिहेवियर से गौहर खान नाराज हैं. गौहर ने बिग बॉस मेकर्स से अपील की है कि वो फैमिली वीक में असीम रियाज के पिता को बुलाएं. जानें क्या है इसकी वजह.

Advertisement
X
गौहर खान
गौहर खान

Advertisement

बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज का झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा. बीते एपिसोड में टास्क के दौरान दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ. सिद्धार्थ ने असीम को भला-बुरा कहा, उनके घरवालों को गाली दी. झगड़ते वक्त सिद्धार्थ ने असीम के पिता को भी घसीटा. सिद्धार्थ के इस बिहेवियर से गौहर खान काफी नाराज हैं.

गौहर खान ने बिग बॉस से की क्या अपील?

गौहर ने बिग बॉस मेकर्स से अपील की है कि वो फैमिली वीक में असीम रियाज के पिता को बुलाएं. वे देखना चाहती हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला कैसे असीम के पिता का सामना करते हैं. गौहर खान ने ट्वीट कर सिद्धार्थ की क्लास लगाई. उन्होंने लिखा- फिर से घरवालों पर गाली. यार संचालक खड़ा है, उसमें क्या प्रॉब्लम है. इतने डंके की चोट पर, जा तेरे घरवालों को दी गाली. वाह वाह वाह., अपनी लड़ाई लड़ो यार, परिवार को अकेला छोड़ दो.

Advertisement

गौहर खान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो क्रिसमस बिग बॉस विश मांगती हैं. उन्होंने कहा- प्लीज मेरी ये विश जरूर पूरी करें. असीम के पिता को फैमिली वीक में घर में भेजो. मैं देखना चाहती हूं कि किस मुंह से वो उनके पिता से मिलेंगे. असीम को बिना फालतू में टारगेट किया जाता है. आप लड़ो यार लड़कर मर जाओ. लेकिन किसी के बाप पर जाने की क्या जरूरत है.

View this post on Instagram

#SidharthaShukla again Abuses #AsimRiaz Family Today ! Asim is Sanchalak so Doing his duty to check ! But this Shukla ! Can @ColorsTV and Salman Sir plz confront him Asim Dad is Retired IAS officer ! Who served our Country Plz Respect Follow Follow @bigboss.guru for more Updates Follow @bigboss.guru Follow @bigboss.guru #bb13 #biggboss13 #bigboss #asimriaz #sidharthshukla #Asim #sid #salmankhan #Salman #rashmidesai #Sidharth #devoleenabhattacharjee #shefalizariwala #hindustanibhau #aartisingh #shehnaazgill #aartisingh #himanshikhurana #paraschhabra #mahirasharma #vishaladityasingh #madhurimatuli #dipikakakar #sreesanth #vikasgupta #karanvirbohra #shilpashinde #romilchaudhary #hinakhan #priyanksharma

A post shared by BigBoss Guru (@bigboss.guru) on

बता दें, इससे पहले भी कई बार गौहर खान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सिद्धार्थ शुक्ला की क्लास लगा चुकी हैं. शुरुआत में गौहर खान का सपोर्ट पारस छाबड़ा के लिए था. लेकिन अब गौहर के ट्वीट्स को देखकर लगता है कि वो असीम रियाज को सपोर्ट करती हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement