करण जौहर इन दिनों बहुत खुश हैं. दरअसल, करण का नया घर बनकर तैयार हो गया है और उनका घर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान सजा रही हैं. इस घर को खूबसूरत बनाने का पूरा जिम्मा करण ने गौरी को सौंपा हुआ है.
करण जौहर का यह खास अपार्टमेंट मुंबई के यूनियन पार्क में है. पिछले कई सालों से यह तैयार हो रहा था, लेकिन सूत्रों की मानें तो यह पिछले सप्ताह पूरी तरह से तैयार हो गया है.
इस घर के पूरे इंटीरियर का काम गौरी खान ने किया है. इसके फर्नीचर से लेकर साज-सजावट तक गौरी ने ही फाइनल किया है. पिछले कई महीनों से गौरी इस घर को परफेक्ट लुक देने के लिए दुनियाभर से सामान मंगा रही है.
शायद यही वजह है कि हाल में दोनों को कई बार साथ देखा गया है. यही नहीं, कुछ दिन पहले तो करण ने गौरी खान के साथ पार्टी की सेल्फी भी फैन्स के साथ शेयर की थी.