scorecardresearch
 

देखें: गौरी ने तैयार किया करण जौहर के बच्चों के लिए खूबसूरत कमरा

करण जौहर ने अपने बच्चों रूही और यश का कमरा तैयार करने के लिए गौरी खान को कहा धन्यवाद.

Advertisement
X
गौरी खान और करण जौहर
गौरी खान और करण जौहर

Advertisement

हाल ही में 2 जुड़वा बच्चों में रूही और यश के पिता बने फिल्म निर्माता करण जौहर ने शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को अपने बच्चों की नर्सरी (घर में ही बच्चों के लिए अलग से तैयार की गई जगह) तैयार करने के लिए धन्यवाद दिया है. बता दें कि गौरी इंटीरियर डिजाइनर हैं और उन्होंने करण के बच्चों के लिए नर्सरी डिजाइन की है.

अस्पताल से घर पहुंचे करण जौहर के जुड़वां बच्चे, EXCLUSIVE PHOTOS

करण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गौरी के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें नर्सरी भी नजर आ रही है. करण ने इसके साथ गौरी को धन्यवाद देते हुए लिखा कि गौरी ने मेरे बच्चों की नर्सरी बहुत प्यार और केयर के साथ तैयार की है. लव यू गौरी. ये बहुत खूबसूरत जगह है. दूसरी तस्वीर में भी करण ने नर्सरी को दिखाया है और इस तस्वीर में भी गौरी उनके साथ नजर आ रही हैं.

Advertisement

The detailing of the baby nursery....designed with love and care by @gaurikhan

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on


 


बता दें कि 26 मार्च को करण ने एक ओपन लेटर लिखकर सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि सरोगेसी के जरिए वो दो बच्चों के पिता बने हैं. करण के बच्चों का जन्म 7 फरवरी को मुंबई के सूर्या अस्पताल में हुआ था. बच्चे समय समय से पहले पैदा हुए थे और कमजोर थे इसलिए उन्हें अस्पताल के एनआईसीयू में रखा गया था.

इस लेटर में करण ने लोगों का अपने बच्चों को दिए प्यार के लिए उनका शुक्रिया अदा किया, इसके अलावा उन्होंने उन डॉक्टर्स को भी थैंक्स कहा जिन्होंने रूही और यश के जन्म और देखभाल में मदद की.

Advertisement
Advertisement