गौरी उनकी जिंदगी में कुछ ऐसी लकी चार्म बनकर आईं कि शादी के बाद शाहरुख अपने करियर में सोने की सीढ़ियां चढ़ते गए.
आज इनकी खुशहाल जिंदगी में तीन बच्चे भी हैं. लेकिन गौरी मानती हैं कि बड़े बच्चों आर्यन और सुहाना की तुलना में सबसे छोटे बेटे अबराम को उनके घर में सबसे ज्यादा पैम्पर किया जाता है. सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान आज अपनी निजी जिंदगी में एक सफल इंटीरियर डिजाइनर भी हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गौरी ने बताया कि अबराम अक्सर अपने डैड शाहरुख के साथ फिल्म सेट्स पर जाते हैं. एक तरफ जहां गौरी काम के सिलसिले में ट्रैवल करती रहती हैं, और बड़े बच्चों को कुछ समय के लिए वो लंदन भेज रही हैं, वहीं दूसरी तरफ छोटे बेटे अबराम अपने डैड शाहरुख के साथ छुट्टियां मनाने गोवा गए हुए हैं. गौरी के मुताबिक अबराम कभी अकेले नहीं रहते. कभी शाहरुख, तो कभी गौरी की मां उन्हें अपने साथ रखते हैं.
✨ @iamsrk with his son AbRam in Goa💖 King Khan & little prince 😊 All the best to you, Shah Rukh Khan #SRK18MILLION pic.twitter.com/YR5PrC2kaT
— ♡ SRK RUSSIAN FC ♡ (@SRKFC_Russia) February 19, 2016
ऐसी कई वजहों से गौरी मानती हैं कि जितना अबराम का लाड़-प्यार हुआ है या उन्हें सबने अपने सर पर चढ़ाकर रखा है, उतना आर्यन या सुहाना के लिए शायद न हुआ हो. इसके अलावा हाल ही में गौरी ने अबराम के कमरे में भी बदलाव करवाए हैं. लेकिन जो भी हो, किंग खान कि फैमिली के पांचों सदस्य मिल जुलकर प्यार से रहते हैं और फालतू की कंट्रोवर्सी से दूर रहते हैं.