scorecardresearch
 

Shahrukh Khan ने बेटे अबराम संग मन्नत में की Christmas पार्टी, गौरी ने शेयर की PHOTO

साल 2018 के खत्म होने से पहले बॉलीवुड सेलेब्स फेस्ट‍िव मूड में आ चुके हैं. Christmas की प्री बैश पार्टी में स्टार्स नजर आने लगे हैं. लेकिन किंग खान Shahrukh Khan क्र‍िसमस सेल‍िब्रेशन अपने बेटे अबराम के साथ मना रहे हैं. ये बात गौरी खान ने सोशल मीड‍िया पर एक तस्वीर में शेयर करके बताई.

Advertisement
X
शाहरुख खान संग अबराम
शाहरुख खान संग अबराम

Advertisement

साल 2018 के खत्म होने से पहले बॉलीवुड सेलेब्स फेस्ट‍िव मूड में आ चुके हैं.Christmas की प्री बैश पार्टी में स्टार्स नजर आने लगे हैं. लेकिन किंग खानShahrukh Khan क्र‍िसमस सेल‍िब्रेशन अपने बेटे अबराम के साथ मना रहे हैं. ये बात गौरी खान ने सोशल मीड‍िया पर एक तस्वीर में शेयर करके बताई. गौरी खान ने शाहरुख खान और अबराम की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, इसमें कैप्शन ल‍िखा है, Merry Christmas ❤.

शाहरुख की ये तस्वीर उनके बंगले मन्नत की है. किंग खान के साथ अबराम लाइट्स के बीच खड़े होकर प्री क्र‍िसमस बैश को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान के लिए ये क्र‍िसमस सेल‍िब्रेशन बेहद खास है क्योंकि 21 द‍िसंबर को उनकी फ‍िल्म जीरो र‍िलीज हुई है. इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा नजर आए. शाहरुख की ये फिल्म इसकी कहानी की वजह से भी खास है. ये पहली फ‍िल्म है, ज‍िसमें किंग खान बौने के किरदार में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

View this post on Instagram

Can we just declare them the ‘sweetest’ couple in the world. #lovegoals #kissonforehead

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

कैसा है जीरो का बॉक्स ऑफ‍िस

शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस में पहले दिन 20 करोड़ 14 लाख रुपये की कमाई की. दूसरे दिन 18 करोड़ 22 लाख रुपये बनाए. फिल्म की अब तक की कुल कमाई 38 करोड़ 36 लाख रुपये हो चुकी है. वैसे तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने वन वर्ड रिव्यू में फिल्म को एक असफल फिल्म बताया है. तरण ने इसे सिर्फ 1.5 स्टार दिए हैं. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक 200 करोड़ रुपये के बजट से बनी शाहरुख खान स्टारर फिल्म जीरो आने वाले द‍िनों में बेहतर कमाई कर सकती है. देखना ये होगा कि शाहरुख का जादू कितना बरकरार रहता है.

Advertisement
Advertisement