सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस के लिए सबसे फेवरेट मोमेंट्स में से एक मौका ये भी होता है जब वे किंग खान और अबराम को एक साथ देखते हैं. हाल ही में शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने एक तस्वीर पर शेयर की है. फोटो में शाहरुख और अबराम एक लेडी के साथ नजर आ रहे हैं, जो कि गौरी की मां हैं. इस खूबसूरत तस्वीर में शाहरुख घुटनों पर बैठे हुए हैं और अबराम उनके सामने खड़े हुए हैं.
तस्वीर में अबराम के बाल भी वैसे ही बेतरतीब बिखरे हैं जैसे शाहरुख के नजर आ रहे हैं. अपनी मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए गौरी ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे मॉम." गौरी के इस तस्वीर को पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही शाहरुख ने एक नोट लिखा जिसमें उन्होंने लिखा, "ईश्वर करे कि आप हमेशा इतनी ही मजाकिया और जिंदगी से परिपूर्ण बनी रहें जैसी आप अभी हैं."
फैन्स के फेवरेट स्टारकिड अबराम की एक और तस्वीर पिछले दिनों शाहरुख ने शेयर की थी. साथ ही इस बात की घोषणा की थी कि अबराम अब कराटे में यैलो बेल्ट हो गया है. शाहरुख ने आर्यन और सुहाना की भी तस्वीरें शेयर की थीं. आर्यन ने जहां पिछले दिनों द लॉयन किंग के हिंदी वर्जन में सिम्बा को आवाज दी. वहीं सुहाना ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू कर दी है.
View this post on Instagram
शाहरुख खान के करियर की बात करें तो लगातार 3 फिल्में फ्लॉप होने के बाद किंग खान अभी एक्टिंग की बजाए प्रोडक्शन के काम में दिल लगा रहे हैं. शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी जाएगी. अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ बनाई गई आनंद एल. राय निर्देशित फिल्म जीरो शाहरुख की पिछली फिल्म थी.