scorecardresearch
 

कैसा है शाहरुख खान की पत्नी होना, गौरी खान ने बताया रिश्ते का सच

भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक शाहरुख, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर एक्टर भी हैं. शाहरुख के सफल होने के साथ-साथ उनकी पत्नी गौरी खान भी एक सफल महिला हैं. गौरी खान ने IANS से बातचीत भी की, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान की पत्नी होने की सकारात्मक और नकारात्मक बातों के बारे में बात की.

Advertisement
X
शाहरुख खान और गौरी खान
शाहरुख खान और गौरी खान

Advertisement

भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक शाहरुख, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर एक्टर भी हैं. शाहरुख के सफल होने के साथ-साथ उनकी पत्नी गौरी खान भी एक सफल महिला हैं. गौरी एक इंटीरियर डिजाइनर हैं, जो काफी घरों को खूबसूरत बनाती हैं. गौरी ने हाल ही में पुणे में अमृता फड़नवीस के साथ ग्राविटास नाम की किताब से पर्दा उठाया. इस मौके पर गौरी खान ने IANS से बातचीत भी की, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान की पत्नी होने की सकारात्मक और नकारात्मक बातों के बारे में बात की.

गौरी ने कहा, 'मुझे लगता है क्योंकि वो शाहरुख खान है, तो यहां बहुत सकारात्मक बातें हैं. मैंने सिर्फ सकारात्मक बातों पर ध्यान देती हूं और नकारात्मक को नहीं देखती.' उन्होंने आगे कहा, 'अगर यहां कोई नकारात्मक बात है भी तो मैं उन्हें दूर रखना पसंद करती हूं और इसका कारण ये है कि उन्होंने मेरी मदद की थी जब मैं गौरी खान डिजाइन्स को लांच कर रही थी, तो वो मेरे लिए महत्वूर्ण हैं. लेकिन मजाक को अगर हटा भी दिया जाए तो उन्होंने हमारे परिवार के लिए बहुत कुछ किया है. वो एक बढ़िया पिता और पति हैं. मैं ये कहना चाहूंगी कि उनकी पत्नी होना बहुत सकारात्मक बात है और मैं कोई भी नकारात्मक बात नहीं करना चाहूंगी.'

Advertisement

View this post on Instagram

With half of my better halves on my birthday...the other halves in school!

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

गौरी ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, 'मुझे लगता है मैं एक नार्मल जिंदगी जी रही हूं. मैं भी दूसरी औरतों की तरह ही एक कामकाजी महिला हूं. मैं अपनी मर्जी से स्पॉटलाइट में आयी और जाती हूं, जो कि मेरे काम से जुड़ा है और मीडिया से जुड़ा है. मुझे लगता है मीडिया महत्वपूर्ण है तब जब आपको अपना काम दिखाना हो ताकि लोगों को उसके बारे में पता चले कि आप क्या कर रहे हो. तो मैं वो हिस्सा भी एन्जॉय करती हूं.'

गौरी के पति सुपरस्टार शाहरुख खान की बात करें तो फिलहाल उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया हुआ है. लगातार दो फिल्मों जब हैरी मेट सेजल और जीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख ने कुछ समय तक फिल्में ना करने का फैसला किया है. शाहरुख खान अभी अपना सारा समय परिवार और बच्चों को दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement