scorecardresearch
 

जसलीन मथारू को गौतम गुलाटी ने दिया ओवर एक्टिंग की दुकान का टैग, हुईं हैरान

गौतम गुलाटी ने कहा कि पब्लिक ने एक घरवाले को ओवरएक्टिंग की दुकान का खिताब दिया है. आप लोगों के अनुसार वो कौन कंटेस्टेंट है जिसे लोगों ने ये टैग दिया होगा. सभी घरवाले संजना गलरानी का नाम लेते हैं.

Advertisement
X
जसलीन मथारू
जसलीन मथारू

Advertisement

रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे को एक्स बिग बॉस विनर गौतम गुलाटी होस्ट कर रहे हैं. वे हर शुक्रवार शो में आकर कंटेस्टेंट्स की क्लास लेते हैं और शो को नया मोड़ देते हैं. अपकमिंग एपिसोड में एक गेम खेला जाएगा. जहां गौतम घरवालों को बताएंगे कि पब्लिक ने उन्हें क्या टैग दिया है.

क्या ओवरएक्टिंग की दुकान हैं जसलीन मथारू?

सबसे पहले बात आई ओवरएक्टिंग की दुकान के टैग की. गौतम ने कहा कि पब्लिक ने एक घरवाले को ओवरएक्टिंग की दुकान का खिताब दिया है. आप लोगों के अनुसार वो कौन कंटेस्टेंट है जिसे लोगों ने ये टैग दिया होगा. सभी घरवाले संजना गलरानी का नाम लेते हैं. पर संजना खुद को नहीं जसलीन मथारू को ओवरएक्टिंग की दुकान मानती हैं. इस बीच जसलीन और संजना के बीच बहसबाजी भी होती है.

Advertisement

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: बाघा को मिली नई बावरी, शो में करेंगी एंट्री?

आखिर में गौतम गुलाटी सभी को चौंकाते हुए खुलासा करते हैं कि इंडिया की नजर में ओवरएक्टिंग की दुकान संजना गलरानी नहीं बल्कि जसलीन मथारू हैं. अपना नाम सुनकर जसलीन हैरान हो जाती हैं. वे कहती हैं- क्योंकि मैं एक्सप्रेसिव हूं इसका ये मतलब नहीं कि मैं ओवरएक्टिंग करती हूं.

काम से वक्त निकालकर हिमांशी खुराना से मिले आसिम रियाज, लेट नाइट ड्राइव पर गया कपल

जसलीन को भरोसा नहीं होता कि उन्हें ये टैग मिला है. फिर गौतम गुलाटी जसलीन को उनके वीडियो दिखाते हुए कहते हैं- इन्हें देखने के बाद आपको भी मालूम पड़ जाएगा कि इंडिया ने ये टैग आपको क्यों दिया है. वीडियो में जसलीन को वो फुटेज दिखाई जाती है जहां वे मयूर वर्मा से लड़ाई के बाद जोर-जोर से चीखती चिल्लाती हैं और अपनी धज्जियां उड़ने की बात कहती हैं.

Advertisement
Advertisement