scorecardresearch
 

कैसे गौतम गुलाटी के लिए बिग बॉस बना टर्न‍िंग प्वाइंट, एकता संग कॉन्ट्रैक्ट पर दी सफाई

गौतम गुलाटी –आज के टाइम में जब हम लोग कोरोना के चलते घरों में कैद हैं और लाइफ में किसी ने किसी चीज को लेकर परेशान हैं तो ये एक लाइट कॉमेडी फिल्म है जो आपको गुदगुदाएगी और आपको कुछ वक्त सुकून का देगी.

Advertisement
X
उर्वशी रौतला और गौतम गुलाटी
उर्वशी रौतला और गौतम गुलाटी

Advertisement

गौतम गुलाटी और उर्वशी रौतेला की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' डिजिटल प्लेफॉम जी5 पर 16 जुलाई को रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर दर्शकों की क्या राय ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन आजतक ने फिल्म के लीड एक्टर गौतम गुलाटी से उनकी राय जरुर पूछ ली.

आजतक के साथ खास बातचीत में गौतम गुलाटी ने फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' से जुड़े हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया और ये भी बताया कि टीवी पर वापसी को लेकर उनका क्या प्लान है.

सवाल – आपकी फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' रिलीज हो गई है आपको क्या लगता है कि फिल्म की USP क्या है ?

गौतम गुलाटी – आज के टाइम में जब हम लोग कोरोना के चलते घरों में कैद हैं और लाइफ में किसी ने किसी चीज को लेकर परेशान हैं तो ये एक लाइट कॉमेडी फिल्म है जो आपको गुदगुदाएगी और आपको कुछ वक्त सुकून का देगी. अगर आप फिल्म के जरिए किसी सोशल मैसेज की बात करें तो इस फिल्म में दिखाया गया है कि आज के जमाने में हमारे देश की लड़कियां अपनी दिक्कतों को, परेशानियों को, बातों के जरिए ज्यादा खुलकर रख पाती हैं जो पहले के जमाने में नहीं हुआ करता था. तो ये एक अच्छी बात भी है और यही फिल्म की USP भी है कि एक लाइट कॉमेडी के जरिए फिल्म एक सोशल मैसेज भी दे रही है .

Advertisement

सवाल – फिल्म को फीमेल एक्टर के नाम पर रखा है तो क्या ये वुमन ओरिएंटेड फिल्म है ?

गौतम गुलाटी – ये फिल्म भानुप्रिया के प्वाइंट ऑफ व्यू से जरुर बनी है लेकिन अगर आप गौर करेंगे तो इसमें मौजूद सारे कलाकार आपको अपनी जगह जरुरी लगेंगे. इस फिल्म में हर एक्टर ने अपना काम अच्छे से किया है और हर किरदार फिल्म को दिलचस्प बनाने के लिए बेहद जरुरी है.

सवाल – आपकी कामयाबी में बिग बॉस का कितना योदगान है ?

गौतम गुलाटी – बिग बॉस से पहले मुझे फिल्में ऑफर नहीं हुआ करती थीं और बिग बॉस जीतने के बाद मुझे कई फिल्में ऑफर हुई, बिग बॉस से बाद मैंने कई इवेंट्स किए जो मुझे बिग बॉस से पहले नहीं मिले थे तो आप कह सकते हैं कि बिग बॉस मेरे करियर का टर्निंग प्वाइंट था.

पारस छाबड़ा के बाद माहिरा शर्मा ने कराया EYE टैटू, सोशल मीडिया पर चर्चा

फैन ने माधवन से पूछा गोरी त्वचा का राज, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

सवाल – टीवी पर वापसी का कोई फ्यूचर प्लान है ?

गौतम गुलाटी – मैं टीवी पर काम जरुर करुंगा, मुझे टीवी से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मुझे मेरी पसंद का काम मिलना चाहिए तो अगर मुझे मेरी पसंद का काम मिलता है तो मैं टीवी पर काम जरुर करना पसंद करुंगा. लेकिन मैं ये भी चाहता हूं कि मैं टीवी पर जो भी काम करुं उससे मेरे पास फिल्मों में काम करने का वक्त भी निकल पाए क्योंकि मैं टीवी पर काम करना तो चाहता हूं लेकिन फिल्मों को छोड़कर नहीं.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में खबरें आई थी किं गौतम गुलाटी ने कहा कि एकता कपूर के साथ उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया था. क्योंकि एकता ने फिल्म में उनके रोल को काट दिया था. अब इस पर गौतम ने सफाई देते हुए कहा- मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया है. अर्थ का अनर्थ किया गया.एकता और मेरे बीच गलतफहमी पैदा करने की कोश‍िश की गई थी.

Advertisement
Advertisement