बिग बॉस की कंटेस्टेंट शहनाज गिल रियलिटी शो के एक्स विनर गौतम गुलाटी की कितनी बड़ी फैन हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है. शहनाज गिल को बीते वीकेंड का वार मेकर्स ने बड़ा तोहफा दिया. शो में गौतम गुलाटी आए. गौतम को देख शहनाज गिल अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल नहीं कर पाईं. शो में उन्होंने गौतम को ढेर सारी KISS कीं.
गौतम गुलाटी की दीवानी शहनाज ने मांगी माफी
शहनाज की इस दीवानगी पर वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने चुटकी की. उन्होंने बार-बार शहनाज को ये कहकर चिढ़ाया कि अगर सिद्धार्थ ऐसा करते तो क्या वे इसे सहन कर पातीं? साथ ही सलमान ने ये भी कहा कि तुमने गौतम गुलाटी को इतनी सारी किस कीं कि वे डर गए हैं. इसके बाद शहनाज गिल ने शो में गौतम गुलाटी से अपने बिहेवियर के लिए माफी मांगी थी.
#ShehnaazGill aur @TheGautamGulati ke iss romance par kya hoga @sidharth_shukla ka reaction? @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/DujklWC64L
— COLORS (@ColorsTV) January 18, 2020
शहनाज की माफी पर क्या बोले गौतम गुलाटी?
अब शहनाज गिल की माफी पर गौतम गुलाटी ने रिएक्ट किया है. गौतम गुलाटी के अकांउट से एक ट्वीट किया गया, हालांकि अब इसे डिलीट कर दिया गया है. उस ट्वीट में गौतम ने लिखा था- मैं बिल्कुल भी नहीं डरा हूं. वो ऐसी ही हैं, सुपर फनी और एंटरटेनिंग. भगवान उनका और सिद्धार्थ शुक्ला का भला करें.
View this post on Instagram
बता दें, बिग बॉस हाउस में जाकर शहनाज गिल से मिलने के बाद गौतम गुलाटी ने ट्वीट कर कहा था कि ये एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है. गौतम ने ट्वीट में लिखा था- शहनाज गिल नेक्स्ट लेवल गर्ल है. कसम से ये एपिसोड सुपर एंटरटेनिंग होने वाला है. बता दें, फैंस भी गौतम गुलाटी और शहनाज गिल को साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे. वीकेंड का वार में फैंस और शहनाज की दुआ रंग लाई.