scorecardresearch
 

Bigg Boss 13 में Kiss करने पर शहनाज गिल ने मांगी थी माफी, सामने आया गौतम गुलाटी का रिएक्शन

Bigg Boss 13 में गौतम गुलाटी आए. गौतम को देख शहनाज गिल अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल नहीं कर पाईं. शो में उन्होंने गौतम को ढेर सारी KISS कीं. बाद में शहनाज ने गौतम से अपने बिहेवियर के लिए माफी मांगी.

Advertisement
X
Bigg Boss 13 शहनाज गिल-गौतम गुलाटी
Bigg Boss 13 शहनाज गिल-गौतम गुलाटी

Advertisement

बिग बॉस की कंटेस्टेंट शहनाज गिल रियलिटी शो के एक्स विनर गौतम गुलाटी की कितनी बड़ी फैन हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है. शहनाज गिल को बीते वीकेंड का वार मेकर्स ने बड़ा तोहफा दिया. शो में गौतम गुलाटी आए. गौतम को देख शहनाज गिल अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल नहीं कर पाईं. शो में उन्होंने गौतम को ढेर सारी KISS कीं.

गौतम गुलाटी की दीवानी शहनाज ने मांगी माफी

शहनाज की इस दीवानगी पर वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने चुटकी की. उन्होंने बार-बार शहनाज को ये कहकर चिढ़ाया कि अगर सिद्धार्थ ऐसा करते तो क्या वे इसे सहन कर पातीं? साथ ही सलमान ने ये भी कहा कि तुमने गौतम गुलाटी को इतनी सारी किस कीं कि वे डर गए हैं. इसके बाद शहनाज गिल ने शो में गौतम गुलाटी से अपने बिहेवियर के लिए माफी मांगी थी.

Advertisement

शहनाज की माफी पर क्या बोले गौतम गुलाटी?

अब शहनाज गिल की माफी पर गौतम गुलाटी ने रिएक्ट किया है. गौतम गुलाटी के अकांउट से एक ट्वीट किया गया, हालांकि अब इसे डिलीट कर दिया गया है. उस ट्वीट में गौतम ने लिखा था- मैं बिल्कुल भी नहीं डरा हूं. वो ऐसी ही हैं, सुपर फनी और एंटरटेनिंग. भगवान उनका और सिद्धार्थ शुक्ला का भला करें.

View this post on Instagram

After sorry of #Shehnaazgill 😁 @welcometogauthamcity tweet for sana 😂😍😍😘👏 . . What's your reaction...? . . ***WARNING*** ❌Don't ABUSE in Comment section, otherwise I'll BLOCK you❌ . . Comment must ur opinion about this post ?🤔 . Share and tag to all #BiggBoss13 lover . ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ More updates follow 👉 @trendgyann follow backup - @biggbossigtv ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ . . #siddharthshukla #rashmidesai #mahirasharma #paraschhabra #asimriaz #artisingh #shehnazgill #shefalijariwala #SalmanKhan #BB13 #vikasgupta #bollywood #colorstv

A post shared by TRENDGYAN KHABRI🌐 (@trendgyann) on

बता दें, बिग बॉस हाउस में जाकर शहनाज गिल से मिलने के बाद गौतम गुलाटी ने ट्वीट कर कहा था कि ये एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है. गौतम ने ट्वीट में लिखा था- शहनाज गिल नेक्स्ट लेवल गर्ल है. कसम से ये एपिसोड सुपर एंटरटेनिंग होने वाला है. बता दें, फैंस भी गौतम गुलाटी और शहनाज गिल को साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे. वीकेंड का वार में फैंस और शहनाज की दुआ रंग लाई.

Advertisement

Advertisement
Advertisement