'बिग बॉस' फेम गौतम गुलाटी अब फिल्मी दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक गौतम ने बॉलीवुड की 3 फिल्में साइन की है लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म कोरियोग्राफर, डायरेक्टर फराह खान के साथ नहीं हैं.
गौतम ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने 3 फिल्में साइन की हैं जिनमें से पहली फिल्म की शूटिंग 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी जिसमें मैंने एक ठग का किरदार निभाया है. वहीं दूसरी फिल्म की शूटिंग 20 अप्रैल से शुरू होगी जिसमें मैं एक डायरेक्टर का रोल अदा कर रहा हूं. दोनों फिल्मों की शूटिंग एक ही वक्त पर चलती रहेगी और ये दोनों कॉमेडी फिल्में हैं.'
फराह खान की फिल्म में काम करने को लेकर पूछे गए सवाल पर गौतम ने कहा, 'फराह मैम मेरे काफी करीब हैं और मुझे वह बच्चे जैसा मानती हैं लेकिन अभी कोई फिल्म मैंने उनके साथ साइन नहीं की है.'