scorecardresearch
 

क्या बिग बॉस ने दी है हिंसा करने की छूट? गौतम गुलाटी ने उठाए सवाल

बिग बॉस 13 एक तरफ जहां टीआरपी रेटिंग्स में इतिहास रच रहा है, वहीं शो को लेकर खूब विवाद भी हो रहा है. पहली बार है जब बिग बॉस मेकर्स पर फेवरिज्म करने, नियमों को ताक पर रखने के आरोप लग रहे हैं.

Advertisement
X
गौतम गुलाटी
गौतम गुलाटी

Advertisement

बिग बॉस 13 एक तरफ जहां टीआरपी रेटिंग्स में इतिहास रच रहा है, वहीं शो को लेकर खूब विवाद भी हो रहा है. पहली बार है जब बिग बॉस मेकर्स पर फेवरिज्म करने, नियमों को ताक पर रखने के आरोप लग रहे हैं. बिग बॉस पर सबसे बड़ा सवाल तब उठा था जब कई बार धक्का मुक्की करने के बाद भी सिद्धार्थ को शो से बाहर नहीं किया गया.

बीते एपिसोड में एक बार फिर से सिद्धार्थ ने असीम रियाज को धक्का मारा. जिसके बाद से सिद्धार्थ शुक्ला को एविक्ट करने की फिर से मांग उठ रही है. सिद्धार्थ के खिलाफ इस बार भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. अब यूजर्स के बाद एक्स बिग बॉस विनर गौतम गुलाटी ने भी मेकर्स पर सवाल उठाए हैं.

गौतम गुलाटी ने ट्वीट कर लिखा- ''बीती रात बिग बॉस का एपिसोड देखा. मुझे हैरानी हो रही है कि कैसे धक्का देना और काफी हद तक मारपीट करने की इस बार बिग बॉस में इजाजत दी गई है. नियम? कॉन्ट्रैक्ट? रेगुलेशंस? मुझे लगता है इस बार कोई नहीं खेल रहा है सिर्फ बिग बॉस खेल रहे हैं. हालांकि ये कूल नहीं है.'' गौतम गुलाटी के इस ट्वीट का फैंस सपोर्ट करते दिख रहे हैं.

Advertisement

बिग बॉस से सिद्धार्थ बाहर, विकास गुप्ता की एंट्री

दूसरी तरफ खबरें हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला शो से बाहर हो गए हैं. उन्हें टाइफाइड की वजह से रियलिटी शो से ब्रेक दिया गया है. देवोलीना भी बैक इंजरी की वजह से बाहर हैं. बिग बॉस में मास्टरमाइंड विकास गुप्ता की फिर से एंट्री होने वाली है. कहा जा रहा है कि वो शो में बतौर गेस्ट नहीं बल्कि कंटेस्टेंट बनकर रहेंगे.

Advertisement
Advertisement