एक्स बिग बॉस विनर गौतम गुलाटी शहनाज गिल को सपोर्ट कर रहे हैं. शहनाज भी खुद को गौतम की बड़ी फैन बताती हैं. इसका नजारा दर्शकों को तब दिखा जब बिग बॉस में आए गौतम को देख शहनाज क्रेजी हो गई थीं. बीते एपिसोड में कश्मीरा शाह ने शहनाज गिल को फेक बताया. जिसके बाद गौतम ने ट्वीट कर शहनाज को रियल बताया है.
शहनाज के सपोर्ट में क्या बोले गौतम गुलाटी?
गौतम गुलाटी ने ट्वीट में लिखा- अंत में शहनाज गिल को मिली वोटिंग बताएगी कि लोगों ने उसे कितना प्यार दिया है. ये मायने नहीं रखता कि शहनाज के बारे में लोग क्या कहे. हम जानते हैं कि शहनाज रियल है. ये लड़की 100% एंटरटेनर है. बता दें, गौतम कई मौकों पर शहनाज गिल की तारीफ कर चुके हैं. गौतम शहनाज को परफेक्ट एंटरटेनर मानते हैं.
#shehnaaz voting 🗳 in the end will show the love she has earned so does not matter what she is being told & we all know how Real and what an entertainer this women is💯https://t.co/08GMwrctrt
— Gautam Gulati 🇮🇳 (@TheGautamGulati) January 28, 2020
देवोलीना ने दी सिद्धार्थ संग पैचअप की सलाह, रश्मि बोलीं- शक्ल ना देखूं
क्या कहा था कश्मीरा शाह ने?
दरअसल, गार्डन एरिया में शहनाज कश्मीरा और बाकी घरवाले बैठे थे. तब सिद्धार्थ शहनाज को चिढ़ा रहे थे. इस दौरान शहनाज कश्मीरा से कहती हैं कि वे कृष्णा के बारे में कुछ बताएं. तुरंत कश्मीरा कहती हैं कि कृष्णा नहीं कृष्णा जी कहो, वो तुमसे बड़े हैं. लेकिन शहनाज ऐसा करने से मना कर देती हैं. शहनाज ने कहा- अगर मैं कृष्णा जी कहूंगी तो फेक लगेगा.
Bigg Boss 13: शहनाज के भाई ने खेला गेम, सिद्धार्थ को माहिरा-पारस के खिलाफ भड़काया
तब कश्मीरा ने कहा कि तुम कई बार फेक करती हो. मगर शहनाज इस बात को नहीं मानती कि वे फेक हैं. कश्मीरा के कृष्णा जी वाले कमेंट पर काम्या पंजाबी ने ट्वीट किया है. काम्या ने ट्वीट में कश्मीरा को हिंदुस्तानी बीवी कहा है. एक्ट्रेस ने लिखा- कृष्णा जी कहो... ये बोली हिंदुस्तानी बीवी... मजा आ गया.
Krushna ji kaho... yeh boli hindustaani biwi 👏🏻👏🏻👏🏻 mazaa aa gaya @kashmerashah #BB13 @ColorsTV @Krushna_KAS #DostonKaDostSid
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) January 28, 2020