गौतम गुलाटी फिल्म 'उडन छू' से बॉलीवुड में बहुत पहले डेब्यू करने वाले थे लेकिन अब लगता है कि गौतम ने खुद को उस फिल्म से अलग कर लिया है. अब गौतम इमरान हाशमी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे.
गौरतलब है कि गौतम ने हाल ही में एकता कपूर के साथ भी तीन फिल्में साइन की हैं. आपको बता दें कि गौतम पहले भी एकता कपूर के साथ काम कर चुके हैं. वह 'बालाजी टीवी ' के साथ 'प्यार की एक कहानी' और 'कसम से' सीरियल में काम कर चुके हैं और अब बड़े पर्दे पर एंट्री मारने को तैयार हैं.
गौतम गुलाटी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर बन रही फिल्म 'अजहर ' में इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगे. फिल्म में वह रवि शास्त्री का किरदार निभाएंगे.
गौतम छोटे पर्दे पर काफी सफल रहे थे अब देखते हैं गौतम बड़े पर्दे पर क्या कमाल करते हैं.