scorecardresearch
 

Bigg Boss: गौतम गुलाटी ने मारी बाजी, ख‍िताब पर जमाया कब्जा

गौतम गुलाटी बिग बॉस-8 के विजेता बन गए हैं. इनाम के तौर पर उन्हें 50 लाख रुपये और एक कार मिली है.

Advertisement
X
गौतम गुलाटी
गौतम गुलाटी

जो बात सारे दिन सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से और न्यूज चैनलों पर एक्सक्लेमेशन मार्क के साथ फ्लैश हो रही थी, अब उस पर आधिकारिक मुहर लग चुकी है. गौतम गुलाटी बिग बॉस-8 के विजेता बन गए हैं. इनाम के तौर पर उन्हें 50 लाख रुपये और एक कार मिली है. करिश्मा तन्ना शो की रनर अप रहीं. वहीं, दूसरे रनर अप प्रीतम सिंह ने 25 लाख रुपये लेकर जाने में अपनी भलाई समझी.

Advertisement

शो पर आने से पहले गौतम गुलाटी टीवी सीरियल 'दिया और बाती' में हीरो के भाई का रोल निभाते थे. आज उन्होंने बिग बॉस की परंपरा तोड़ बाजी मार ली है. अब तक शो की विजेता टीवी की बहूरानियां-श्वेता त्रिपाठी, जूही परमार, उर्वशी ढोलकिया और गौहर खान ही रही हैं. लेकिन इस बार गौतम ने करिश्मा कर दिया.

गौतम शुरू से सुर्खियों में रहे हैं, कभी अपने गुस्से की वजह से और कभी सच का साथ देने की वजह से. फराह खान उन्हें प्यार से गुल्लू कहती हैं और अली के साथ शो में उनका छत्तीस का आंकड़ा रहा है.

Advertisement
Advertisement