scorecardresearch
 

सनी देओल की 'घायल वंस अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ी रफ्तार

सनी ने खुद ही अपनी 1990 की सुपरहिट फिल्म 'घायल' का सीक्वल बनाने की ठानी.फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.

Advertisement
X
फिल्म 'घायल वंस अगेन'
फिल्म 'घायल वंस अगेन'

Advertisement

सनी देओल की फिल्म 'घायल वंस अगेन' बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार को कायम रखे हुए है. फिल्म ने दो दिन में 14.85 करोड़ रु. कमा लिए हैं. पहले दिन फिल्म ने 7.20 करोड़ रु. कमाए थे जबकि दूसरे दिन यह कमाई बढ़कर 7.65 करोड़ रु. पर पहुंच गई है.

इस तरह 26 साल बाद फिल्म 'घायल' का सीक्वल लेकर लौटे सनी देओल को अप्रत्याशित न सही लेकिन उनके चाहने वालों का प्यार मिल रहा है.

इस बार फिल्म के राइटर-डायरेक्टर सनी देओल खुद ही हैं और फिल्म अजय मेहरा की पिछली जिंदगी से शुरू होती है. अजय मेहरा के अतीत को दिखाकर फिल्म में कंटीन्युटी बनाने की कोशिश की गई है.

'घायल वंस अगेन' में सनी देओल, सोहा अली खान के अलावा ओम पुरी और टिस्का चोपड़ा जैसे बड़े सितारे भी हैं.

Advertisement
Advertisement