scorecardresearch
 

अपने दीवाने से परेशान हैं गीता बसरा

बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा का कोई दीवाना पिछले छह महीने से उनका पीछा कर रहा है और यह मामला पुलिस तक भी पहुंच चुका है लेकिन इस अदाकारा को कोई खास राहत नहीं मिली है.

Advertisement
X

बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा का कोई दीवाना पिछले छह महीने से उनका पीछा कर रहा है और यह मामला पुलिस तक भी पहुंच चुका है लेकिन इस अदाकारा को कोई खास राहत नहीं मिली है. इस 26 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने दीवाने को अब तक देखा नहीं है लेकिन उसने लगातार फोन और एसएमएस करके उनकी नाक में दम कर रखा है.

Advertisement

गीता के मोबाइल फोन के मेलबॉक्स में एक दिन में कम से कम 100 संदेश आते हैं और उन्हें दिन भर में दर्जनों बार फोन भी आते हैं. ‘दिल दिया है’ और ‘द ट्रेन’ फिल्मों में काम कर चुकी गीता का कहना है कि अपना नाम अक्षय बताने वाले उनके दीवाने ने सारी हदें पार कर दी लिहाजा उन्हें सख्त कार्रवाई करने के लिये मजबूर होना पड़ा. हालात बेकाबू हो जाने के बाद गीता ने आखिरकार पुलिस का सहारा लिया. कुछ दिन तो राहत रही लेकिन दीवाने की दीवानगी एक बार फिर शुरू हो गई.

Advertisement
Advertisement