बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा का कोई दीवाना पिछले छह महीने से उनका पीछा कर रहा है और यह मामला पुलिस तक भी पहुंच चुका है लेकिन इस अदाकारा को कोई खास राहत नहीं मिली है. इस 26 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने दीवाने को अब तक देखा नहीं है लेकिन उसने लगातार फोन और एसएमएस करके उनकी नाक में दम कर रखा है.
गीता के मोबाइल फोन के मेलबॉक्स में एक दिन में कम से कम 100 संदेश आते हैं और उन्हें दिन भर में दर्जनों बार फोन भी आते हैं. ‘दिल दिया है’ और ‘द ट्रेन’ फिल्मों में काम कर चुकी गीता का कहना है कि अपना नाम अक्षय बताने वाले उनके दीवाने ने सारी हदें पार कर दी लिहाजा उन्हें सख्त कार्रवाई करने के लिये मजबूर होना पड़ा. हालात बेकाबू हो जाने के बाद गीता ने आखिरकार पुलिस का सहारा लिया. कुछ दिन तो राहत रही लेकिन दीवाने की दीवानगी एक बार फिर शुरू हो गई.