बॉलीवुड में संगीत जगत की बात करें तो फीमेल सिंगर्स काफी कम रही हैं जिन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. लता मंगेशकर और आशा भोसले के दौर में तो किसी भी महिला गायिका का टिक पाना ही बहुत बड़ी बात हुआ करती थी. मगर इसी दौरान कुछ सिंगर्स ऐसी रहीं जिन्होंने एक खास मुकाम हासिल किया. इन्हीं मे से एक सिंगर थीं गीता दत्त. गीता दत्त को गुजरे हुए 48 साल पूरे हो चुके हैं. मगर उनके द्वारा गाए गाने आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं. उनकी पुण्यतिथि पर बता रहे हैं गीता दत्त के कुछ सुपरहिट सॉन्ग्स जो आज भी उसी शिद्दत से सुने जाते हैं.
1- मेरी जां मुझे जां ना कहो- साल 1971 में आई फिल्म अनुभव में ये गाना तनुजा और संजीव कुमार पर फिल्माया था. गाने के सीन में आप देख सकते हैं कि हल्की हल्की बारिश हो रही थी. गाने में इसे बड़ी खूबसूरती से बैकग्राउंड म्यूजिक की तरह इस्तेमाल किया गया. गाने में खास बात ये है कि म्यूजिक को बेहद ही हल्का रखा गया और सिर्फ गीता की सुरीली आवाज को फोकस में रखा गया. उसी आवाज का जादू है कि ये गाना इतना पॉपुलर है. अजय देवगन और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म रेनकोट भी इस गाने को रिक्रिएट करने का खूबसूरत प्रयास किया था रितुपर्णो घोष ने.
2- जा जा जा बेवफा- गम में अगर गाना गाया जाए तो घाव को मरहम मिलता है और रूह को सुकून. इसलिए अभी तक भी गम और दिल के दर्द को जताते तमाम गाने बनते हैं. और ऐसा फिल्म इंजस्ट्री की शुरुआत से होता आया है. ऐसा ही एक ये गाना गीता दत्त ने गाया था. गम में डूबा हर इंसान इस गाने को जरूर सुनता है. गाने के लिरिक्स भी शानदार हैं. पर्सनल लाइफ में प्यार के लिए संघर्ष कर रहीं गीता दत्त की आवाज में ऐसा लगता है कि दोनों एक दूसरे के लिए ही बने थे. साल 2015 में इस गाने को कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में रिक्रिएट किया गया. टूटा हुआ दिल, दारू की बोतल हाथ में लिए, सड़क पर डगमगाते कदम और कंगना रनौत के एक्सप्रेशन्स भला कौन भूल सकता है.
कंगना के सपोर्ट में उतरे एक्स बॉयफ्रेंड, सुशांत केस में उठाई CBI जांच की मांग
3- मेरा दिल जो मेरा होता- ये गाना भी अनुभव फिल्म का था और तनुजा पर फिल्माया गया था. हल्की-हल्की सी धुन, शॉवर से बहते पानी की ध्वनि, गुलजार साहब के लिरिक्स और गीता की मधुर आवाज, जो भी इस गाने को एक बार सुन ले दोबारा सुने बिना नहीं रह सकता. तनुजा को इस गाने में नहाते हुए भी बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया था. उस जमाने में ऐसे सीन्स बेहद कम दिखाए जाते थे. मगर जिस खूबसूरती के साथ गाने के सीन्स को शूट किया गया वो डायरेक्टर बासु भट्टाचार्या की खूबी को दर्शाता है.
दर्शन करने मुक्तेश्वर मंदिर पहुंचीं टीवी क्वीन एकता कपूर, PHOTOS
4- तदबीर से बिगड़ी हुई तकदीर बना ले- बाजी फिल्म के इस गाने में गीता दत्त की आवाज में एक उत्साह नजर आता है. गाने को अलग ही अंदाज में गाने की कला गीता दत्त में थी. सिच्युएशन के आधार पर वे अपनी आवाज में बेहद सलीके से एक मॉड्यूलेशन लाती थीं. ये गाना देव आनंद पर फिल्माया गया था. गाना आज भी काफी पॉपुलर है.5- ऐ दिल मुझे बता दे- गीता दत्त हर तरह की सिच्युएशन पर गाने का हुनर रखती थीं. उनकी आवाज में एक उदासी थी, एक ठहराव था मगर इसके बाद भी अगर उनसे मस्तीभरा कोई गाना गाने के लिए कहा जाए तो वे उसे भी बेहद शिद्दत से गाती थीं. ये गाना भी उसी क्रम में शामिल है.