फिल्म पाकीजा में अभिनय करने वाली एक्ट्रेस गीता कपूर ने 26 मई को वृद्धाश्रम में अंतिम सांस ली. करीब एक साल से ओल्ड एज होम में रह रहीं इस एक्ट्रेस की सुध ना उनके बेटे ने ली और ना ही उनकी बेटी ने. एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार के लिए दो दिन तक बेटे का इंतजार किए जाने का फैसला किया गया. बेटा तो नहीं पहुंचा, लेकिन अचानक गीता कपूर की बेटी आराध्या कपूर चुपचाप अपनी मां का अंतिम संस्कार करके चली गईं.
मौत से पहले कहती रही एक्ट्रेस- 'मेरा राजा आएगा', अब तक नहीं पहुंचा बेटा
पिछले लंबे समय से गीता कपूर की देख रेख कर रहे प्रोड्यूसर अशोक पंडित और अन्य लोग आराध्या कपूर के इस कदम से बेहद दुखी हैं. अशोक पंडित ने ट्वीट कर इस वाकया का जिक्र किया है. बता दें वो अशोक पंडित ही थे जिन्होंने सबसे पहले ट्विटर के जरिए बेटे के इंतजार में गुजर गईं गीता कपूर की मौत की खबर दी थी. वह एक्ट्रेस गीता से उनकी मौत से दो दिन पहले ही मिले थे.
इंतजार करते-करते गुजर गईं एक्ट्रेस गीता कपूर, मिलने तक नहीं आए बच्चे
अब अशोक पंडित ने ट्वीट कर ये जानकारी भी शेयर की है कि उन्होंने गीता जी की बेटी और करीबियों को पहले ही ये बात कही थी कि जब भी वह गीता जी के अंतिम संस्कार के लिए आएं तो उन्हें बता दें. लेकिन एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार के लिए पहुंची उनकी बेटी और बहनों ने चुपचाप गीता जी का अंतिम संस्कार कर दिया और किसी और को उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने का मौका नहीं दिया. गीता जी की बेटी के इस बर्ताव से ना सिर्फ अशोक पंडित दुखी हैं बल्कि जो लोग पिछले एक साल से उनका ख्याल रख रहे थे वो भी दुख में हैं. इनमें डॉ. त्रिपाठी, ओल्ड एज होम की नर्सें शामिल हैं.
The daughter & sisters of late actress #GeetaKapoor Ji performed her last rites, late last night. Even though Dr. Tripathi, Old Age Home sisters, #ArchanaShourie & I requested them to inform us so that we, who stood by her pain, are part of her last journey. But they didn’t. Sad!
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 28, 2018
बता दें कि गीता कपूर ने कमाल अमरोही की फिल्म पाकीजा में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने राजकुमार की दूसरी पत्नी की भूमिका निभाई थी. इसके बाद गीता कपूर कमाल अमरोही की ही दूसरी फिल्म रजिया सुल्तान में भी नजर आईं थीं.