एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने गुरुवार को अपने बेटे रियान के साथ पहला क्रिसमस मनाया. इस मौके पर रितेश और जेनेलिया दोनों बेहद खुश दिखाई दिए.
क्रिसमस पर प्रेयर के बाद जेनेलिया ने टि्वटर पर अपनी खुशी जाहिर की तो रितेश फिर क्यों पीछे रहते, उन्होंने 2014 के क्रिसमस को मोस्ट स्पेशल बताया.
जेनेलिया का ट्वीट
"@geneliad: Most special Xmas of my life pic.twitter.com/jhCWwsYqxM" oh my my...too cute mashaaAllah God bless...
— SuMeiYa (@SuuOnly) December 25, 2014